मोबाइल में ब्लास्ट के बाद दुकान में लगी भीषण आग...दमकल की गाड़ी जुटी आग बुझाने में...

Update: 2021-12-18 18:33 GMT

रायपुर18 दिसम्बर 2021। राजधानी के लाल गंगा शॉपिंग मॉल में मोबाइल ब्लास्ट होने से आग लग गयी। आग बुझाने के लिये दो दमकलें पहुँची हैं।मौके पर पुलिस भी तैनात है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के लाल गंगा शॉपिंग मॉल में कैशीफाई मोबाइल दुकान में ब्लास्ट की वजह से आग लग गयी।

बताया जा रहा हैं कि मोबाइल को चार्जिंग में छोड़ कर संचालक दुकान बंद कर चला गया था। ओवरहीटिंग की वजह से मोबाईल में ब्लास्ट हो गया। जिसकी वजह से आग फैल गयी। आग को आस पास के दुकानों में फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही हैं।

Similar News