Kashmir Files के बाद अब बनेगी Delhi Files, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का बड़ा ऐलान...

Update: 2022-04-15 08:28 GMT

मुंबई 15 अप्रैल 2022। फिल्‍म डॉयरेक्‍टर विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई द कश्‍मीर फाइल्‍स फिल्‍म ने हर किसी को भावुक कर दिया है। कश्‍मीर में वर्ष 1990 में कश्‍मीरी पंडितों के साथ हुई बर्बरता की सच्‍ची कहानी ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है। इस फिल्‍म ने भारत ही नहीं विदेश में भी जमकर कमाई की। इस फिल्‍म के लिए डॉयरेक्‍टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की जमकर तारीफ हुई।

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्वीट करते हुए अपनी नई फिल्म का टाइटल भी बताया है। उन्होंने लिखा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को अपनाया. हमने पिछले 4 सालों में पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत की है. हो सकता है कि मैं आपके टीएल को स्पैम कर दिया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है।

उन्होंने आगे लिखा कि अब अपनी नई फिल्म पर काम करने का वक्त आ गया है। #TheDelhiFiles. विवेक की अगली फिल्म का नाम 'द दिल्ली फाइल्स' होगा. हालांकि, उन्होंने इस फिल्म की थीम और स्टारकास्ट को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

Tags:    

Similar News