आफताब के खिलाफ श्रद्धा ने दर्ज करवाई थी पुलिस में शिकायत, कहा था कि आफताब देता है टुकड़े टुकड़े काट कर फेंक देने की धमकी

Update: 2022-11-24 16:23 GMT

एनपीजी डेस्क। श्रद्धा मर्डर केस मे रोज नए नए खुलासे हो रहे है। आफताब के नार्को टेस्ट के अलावा कई तरीकों से पुलिस केस को सुलझाने में जुटी है। इस बीच एक नई जानकारी सामने आई है। श्रद्धा ने दो साल पहले आफताब के खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में श्रद्धा ने आफताब की हैवानियत भी बताई थी। फिर श्रद्धा की वलकर की आफताब ने इस वर्ष 18 मई को हत्या कर दी थी। श्रद्धा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार कर लिया है।

एक काल सेंटर में काम करने के दौरान श्रद्धा को आफताब से प्यार हो गया था। दोनो लिव इन रिलेशनशिप में कुछ दिन पालघर में रहे फिर दिल्ली आ गए। पर दोनो के बीच विवाद शुरू हो गया। श्रद्धा ने दो साल पहले नालासोपार तुलिंज पुलिस स्टेशन में अपनी सहेली श्रद्धा पूनम बिड़लान के साथ 23 नवंबर 2020 को पहुँच कर आफताब की हैवानियत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। श्रद्धा ने पुलिस में दर्ज शिकायत मे बताया है कि हर बार आफताब आकर मारपीट करता है और हर बार आफताब के माता पिता पहुँच कर उसे मना लेते हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज करने से मना कर देते हैं। श्रद्धा ने बताया है कि आफताब उसके साथ मारपीट करते हुए उसका गला दबा कर मारने की कोशिश कर चुका है साथ ही लाश को टुकड़े टुकड़े कर ठिकाने लगा देने की धमकी देता है। श्रद्धा ने अपनी शिकायत मे बताया है कि आफताब उसे ब्लैकमेल करता है और कहता है कि टुकड़े टुकड़े कर लाश ठिकाने लगा देगा

शिकायत में श्रद्धा ने बताया कि आफताब मुझे पिछले 6 माह से प्रताड़ित कर रहा है और मारने की धमकी देता है। और हर बार उसके मातापिता मुझे पुलिस के पास जाने से रोक देते हैं श्रद्धा ने बताया कि अब मै आफताब के साथ नही रहना चाहती। पुलिस के द्वारा श्रद्धा की शिकायत पर कार्यवाही नही करने पर सवाल उठ रहे हैं जिस पर पुलिस अधिकारियों ने सफाई दी है।

मुंबई पुलिस कार्रवाई न करने के आरोप पर अपनी सफाई दी है। डीसीपी (जोन-5) सुहास बावचे का कहना है कि श्रद्धा वालकर की शिकायत के बाद जो भी कदम उठाने की जरूरत थी वो विभाग ने उठाए थे।19 दिसंबर को शिकायत पर बयान के लिए श्रद्धा को बुलाया गया था। पर श्रद्धा उस दिन आफताब के साथ ही थाने पहुँची थी।। श्रद्धा ने स्वयं बताया था कि उसका आफताब के साथ जो विवाद था वो अब सुलझ गया है। वो अपनी शिकायत वापस लेना चाहती है। बकायदा श्रद्धा ने लिखित में अपना बयान दर्ज कराया था। जिसके चलते आफताब पर कोई कार्यवाही नही की जा सकी थी।

Tags:    

Similar News