Aaj ka Mausam 07 December 2023: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Aaj ka Mausam 07 December 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अब तापमान तेजी के साथ गिरना शुरू हो गया है. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में अब काम की सर्दी पड़ रही है.

Update: 2023-12-07 05:04 GMT

Aaj ka Mausam 07 December 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अब तापमान तेजी के साथ गिरना शुरू हो गया है. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में अब काम की सर्दी पड़ रही है. हालांकि दिन में सूर्य देव की उपस्थिति जरूर लोगों को गर्माहट का अहसास करा रही है, लेकिन दिन ढ़लते-ढ़लते सर्दी अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है. लिहाजा अब लोगों को गर्म कपड़ों के साथ-साथ रूम हीटर व ब्लोअर आदि का सहारा भी लेना पड़ रहा है. 

दिल्ली के तापमान की बात करें तो राजधानी में आज यानी बुधवार को मिनिमम टेंपरेचर 9 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 25 डिग्री के आसपास रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कल यानी 7 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना जताई है.

वहीं, देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ रही है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार तड़के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. 

गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.2 डिग्री और पहलगाम में माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, जम्मू में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, कटरा में 8.4 डिग्री, बटोटे में 3.6 डिग्री, भद्रवाह में 1.4 डिग्री और बनिहाल में 0.8 डिग्री सेल्सियस रहा। कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे चिल्लई कलां के नाम से जाना जाता है, हर साल 21 दिसंबर को शुरू होती है और 30 जनवरी को समाप्त होती है.

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बुधवार सुबह बहुत खराब श्रेणी में आ गई. शहर का समग्र एक्यूआई 301 तक पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 358 और पीएम 10 का 279 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ, जबकि कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) 70 और एनओ2 का स्तर 85 था. दोनों संतोषजनक श्रेणी में थे.

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

Tags:    

Similar News