7th pay commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर : राज्य सरकार ने भविष्य निधि के ब्याज दरों का निर्धारण किया…जानिये इस वित्तीय वर्ष में कितना होगा ब्याज दर… आदेश जारी

Update: 2021-02-17 07:34 GMT

रायपुर 17 फरवरी 2021। राज्य सरकार ने राज्य भविष्य निधि के ब्याज दर को निर्धारण कर दिया है। वित्त विभाग ने सभी विभागों, राजस्व मंडल के अध्यक्ष, सभी कमिश्नर व कलेक्टरों को पत्र जारी कर राज्य भविष्य निधि पर देय ब्याज दर की जानकारी दी है।

वित्त विभाग की संयुक्त सचिव शारदा वर्मा ने अपने आदेश में कहा है…

“राज्य शासन निम्नांकित निधियों में अभिदाताओं की कुल जमा राशियों पर दिनांकन 1.1.2021 से 31.03. 2021 तक की अवधि के लिए 7.1 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित करता है”

ये निर्देश सामान्य भविष्य निधियां व अंशदायी भविष्य निधियों पर भी लागू होगा।

Tags:    

Similar News