बड़ी खबर :कांग्रेसी पार्षद पर आरक्षक ने लगाया गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप.. थाने में दी शिकायत

Update: 2020-01-23 17:35 GMT
बड़ी खबर :कांग्रेसी पार्षद पर आरक्षक ने लगाया गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप.. थाने में दी शिकायत
  • whatsapp icon

मुँगेली,23 जनवरी 2020। कंट्रोल रुम में पदस्थ आरक्षक ने कांग्रेस पार्षद पर सत्ता पक्ष की धौंस देते हुए गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरक्षक का आरोप है कि नेताजी CCTV फूटेज दिखलाए जाने की ज़िद कर रहे थे।
ज़िला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रुम में पदस्थ आरक्षक विजय मिर्रे ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि, कांग्रेस के पार्षद अरविंद वैष्णव दो साथियों के साथ आए और उन्होंने सीसीटीवी फ़ुटेज दिखाने की माँग की, मना करने पर सत्ता पक्ष की धौंस दिखाते हुए गाली गलौच की, और जान से मारने की धमकी देने लगे।
आरक्षक ने लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि, उसने घटना की सूचना तुरंत वायरलेस सेट पर दी।जिसके बाद वह कोतवाली पहूंचा और लिखित शिकायत सौंपा है।

Tags:    

Similar News