बिग ब्रेकिंग-छत्तीसगढ़ में फिर एक हाथी की मौत, 8 दिन में छह हाथियों की मौत से लोग सकते में, राजधानी से विशेषज्ञों का दल रवाना

Update: 2020-06-18 05:35 GMT

NPG.NEWS
रायपुर, रायगढ़, 18 जून 2020। प्रदेश के रायगढ़ ज़िले के धर्मजयगढ ब्लॉक के बेहरमार डिवीज़न में हाथी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। यह इलाक़ा रायगढ़ ज़िले के धर्मजयगढ फ़ॉरेस्ट डिवीज़न में आता है।
हाथी वयस्क दिख रहा है और कटहल के पेड़ के नीचे उसका शव मिला है। शव के पास कटहल भी खाए स्थिति में पड़े हैं। ऐसा लगता है कि कटहल खाते उसकी मौत हुई है। मौक़े पर वन अमला मौजुद है।
डीएफ़ओ प्रियंका ने NPG से कहा
“पीएम के बाद स्पष्ट होगा मृत्यु के क्या कारण हैं .. हम आसपास तलाश कर रहे हैं कि क्या कहीं कोई दूसरे कारण परिलक्षित होते हैं, लेकिन अब तक ऐसा मिला नहीं है..हम यह नहीं बता सकते कि यह गणेश है या नही है क्योंकि गणेश के जिस पाँव के नीचे हिस्से में गोल काला निशान है, वह दबा हुआ है और एक्सपर्ट टीम आने के पहले हम शव की स्थिति को बिलकुल नही छेड़ सकते।”
बहरहाल यह नर हाथी है जिसका शव बरामद हुआ है, और प्रदेश में चौदह दिनों के भीतर यह छठवें हाथीं का शव बरामद हुआ है।

Tags:    

Similar News