Big ब्रेकिंग: बिहार के चीफ सिकरेट्री अरुण कुमार का निधन, कोरोना से संक्रमित होने पर पटना के अस्पताल में चल रहा था इलाज

Update: 2021-04-30 03:51 GMT

पटना 30 अप्रैल 2021. इस वक्‍त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है. प्रदेश के मुख्‍य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. उनका पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी का कोरोना से निधन हो गया था.

1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अरुण कुमार सिंह मुख्य सचिव से पहले बिहार के विकास आयुक्त थे. दीपक कुमार के रिटायर्ड होने के बाद अरुण सिंह ने 27 फरवरी को बिहार के मुख्‍य सचिव पद की जिम्‍मेदारी संभाली थी. इसी साल उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया था. जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन की खबर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कैबिनेट के सहयोगियों ने शोक जताया.

Tags:    

Similar News