नए साल से पहले किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये की 7वीं किस्त, केंद्र सरकार ने बताई ये तारीख… ऐसे करें चेक

Update: 2020-12-21 07:44 GMT

नईदिल्ली 21 दिसंबर 2020. देश के लाखों किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 7वीं किस्त के 2000 रुपये क्रिसमस के दिन यानी नए साल के पहले डाल दिए जाएंगे. इस योजना के तहत सरकार किसानों के खातों में हर साल तीन किस्त में 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. सरकार की ओर से एक किस्त प्रत्येक चार महीने पर दी जाती है.

मोदी सरकार अब तक किसानों को छह किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके करीब 12,000 रुपये का भुगतान कर चुकी है. किसानों को अब 7वीं किस्त के पैसे का इंतजार है, लेकिन अब उन्हें ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते ही कहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के जन्मदिन यानी 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन पीएम किसान योजना की 7वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसानों ऑनलाइन आवेदन करना होता है. फिर उस आवेदन को राज्य सरकार आपके रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर का सत्यापन किया जाता है. राज्य सरकार जब तक किसानों के खाते को सत्यापित नहीं करती, तब तक पैसे नहीं आते. जैसे ही राज्य सरकार सत्यापित कर देती है, तो उसी समय एफटीओ जेनरेट हो जाता है. फिर इसके बाद केंद्र सरकार किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर देती है.

ऐसे करें चेक

  • पीएम किसान योजना के तहत किस्त का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद यहां पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • फिर आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा.
  • यहां एक नया पेज खुलेगा.
  • इस नए पेज में आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
  • अब आपको Get Data पर क्लिक करना है.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की सारी जानकारी मिल जाएगी.
  • यानी कौन सी किस्त कब आपके अकाउंट में आई है और किस बैंक में पैसे भेजे गए हैं.
  • इतना ही नहीं, 7वीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपके सामने आ जाएगी.
Tags:    

Similar News