Triumph Daytona 660 भारत में लॉन्च, कीमत 9.7 लाख रुपये, जानिए इस पावरफुल बाइक की खासियत...

Triumph Daytona 660 Launched In India: ट्रायम्फ ने अपनी नई बाइक डेटोना 660 को भारत में 9.7 लाख रुपये में लॉन्च किया है। यह पावरफुल बाइक स्टाइलिश लुक और मॉडर्न फीचर्स फीचर्स से लैस है। इसमें 660cc का इंजन है जो शानदार परफॉर्मेंस देता है। डेटोना 660 तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

Update: 2024-08-29 13:31 GMT

Triumph Daytona 660: ट्रायम्फ ने अपनी नई बाइक डेटोना 660 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9,72,450 रुपये रखी गई है। यह बाइक स्टाइलिश लुक और शानदार परफॉर्मेंस का मजेदार कॉम्बिनेशन है। डेटोना 660 को शहर में चलाने और रेसिंग ट्रैक, दोनों के लिए ही बेहतरीन बनाया गया है। ट्रायम्फ ने इस बाइक को इसी साल जनवरी 2024 में दुनिया के बाकी देशों में लॉन्च किया था। भारत में इसकी बुकिंग एक महीने पहले ही शुरू हो गई थी। इससे पहले कंपनी डेटोना 675 मॉडल बेचती थी, लेकिन प्रदूषण नियमों के चलते उसे बंद करना पड़ा। नई डेटोना 660 अब कावासाकी निंजा 650 और अप्रिलिया आरएस 650 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। आइए जानते है इस नई ट्रायम्फ डेटोना 660 में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारें में विस्तार से...

ट्रायम्फ डेटोना 660: पावरफुल इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस

डेटोना 660 में 660cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो तीन सिलेंडर के साथ आता है। यह इंजन 12,650 rpm तक रेव करता है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक चलाते समय गियर बदलने का काम स्मूथ हो, इसके लिए इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है।

यह इंजन 11,250 rpm पर 94 bhp की पावर और 8,250 rpm पर 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि कम स्पीड (3,150 rpm) पर ही यह इंजन अपनी पूरी ताकत का 80% इस्तेमाल कर सकता है, जिससे बाइक को तेजी से एक्सेलरेट करने में मदद मिलती है।

ट्रायम्फ डेटोना 660: मजबूत चेसिस और शानदार सस्पेंशन

डेटोना 660 को एक मजबूत फ्रेम पर बनाया गया है। इसके फ्रंट में 41mm के शोवा अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ सिंगल शोवा शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ये सस्पेंशन सड़क की किसी भी खराबी को सोख लेते हैं और बाइक को स्थिर रखते हैं, जिससे राइडर को आरामदायक सवारी का अनुभव मिलता है। इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।

ट्रायम्फ डेटोना 660: शानदार ब्रेक और मॉडर्न तकनीक

डेटोना 660 के फ्रंट में 310mm के दो डिस्क ब्रेक और पीछे 210mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है।

इसके अलावा, बाइक में TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, तीन राइडिंग मोड (स्पोर्ट, रोड और रेन), और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं। बाइक में मिशेलिन स्पोर्ट 6 टायर स्टैंडर्ड दिए गए हैं जो बेहतरीन ग्रिप प्रोवाइड करते हैं।

ट्रायम्फ डेटोना 660: मेंटेनेंस और कलर ऑप्शन

कंपनी के अनुसार, डेटोना 660 का सर्विस हर 16,000 किलोमीटर या 12 महीने (जो भी पहले हो) पर करवाना होगा। यह बाइक तीन आकर्षक रंगों  में यानी सैटिन ग्रेनाइट विद सैटिन जेट ब्लैक', 'कार्निवल रेड विद सफायर ब्लैक' और 'स्नोडोनिया व्हाइट विद सफायर ब्लैक' में उपलब्ध होगी।

Full View

Tags:    

Similar News