Toyota Recall: 51000 से ज्यादा कैमरी हाइब्रिड कारों में आई खराबी, चलते-चलते बंद हो सकती है गाड़ी

Toyota Camry Hybrids Recall US News: टोयोटा ने अमेरिका में 51000 से ज्यादा कैमरी हाइब्रिड (Camry Hybrid) कारों को रिकॉल किया है। इन्वर्टर असेंबली में खराबी के कारण ये गाड़ियां अचानक पावर खो सकती हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। कंपनी इन प्रभावित मॉडल्स को मुफ्त में रिपेयर करेगी।

Update: 2025-12-31 15:02 GMT

Photo: AI-Generated Representational Image

Toyota Camry Hybrids Recall US: टोयोटा ने अमेरिका में अपनी 51000 से ज्यादा कैमरी हाइब्रिड कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक, इन गाड़ियों के पावर सिस्टम में एक ऐसी तकनीकी कमी पाई गई है जिससे गाड़ी अचानक बीच सड़क पर बंद हो सकती है। यह रिकॉल मुख्य रूप से लेटेस्ट हाइब्रिड तकनीक वाली गाड़ियों के लिए जारी किया गया है। टोयोटा ने इस मामले की जानकारी अमेरिकी सेफ्टी रेगुलेटर्स को दे दी है और जल्द ही गाड़ियों को ठीक करने का काम शुरू किया जाएगा।

इन्वर्टर में खराबी की वजह से बढ़ी परेशानी

इस पूरी समस्या की जड़ गाड़ी का 'इन्वर्टर असेंबली' है। यह हिस्सा बैटरी की पावर को मोटर तक पहुंचाने का काम करता है। जांच में पता चला है कि इन्वर्टर के अंदर लगा एक बोल्ट ढीला हो सकता है। अगर यह बोल्ट खुल जाता है, तो गाड़ी का इलेक्ट्रिक कनेक्शन टूट जाएगा। ऐसी स्थिति में गाड़ी की पावर अचानक खत्म हो सकती है, जिसे 'लिम्प मोड' कहा जाता है। इसमें ड्राइवर चाहकर भी गाड़ी को तेज नहीं भगा पाएगा, जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है।

इन मॉडल्स के ओनर्स को रहना होगा सावधान

इस रिकॉल का असर साल 2025 और 2026 मॉडल की टोयोटा कैमरी हाइब्रिड पर पड़ रहा है। कुल 51,644 कैमरी कारों के अलावा 2026 मॉडल की 3,761 कोरोला क्रॉस गाड़ियां भी इस दायरे में आई हैं। टोयोटा ने बताया है कि अब तक इस खराबी से जुड़ी 34 शिकायतें मिल चुकी हैं। इसके अलावा 15 ग्राहकों ने वारंटी के तहत इसे ठीक करने की डिमांड की थी, जिसके बाद कंपनी ने बड़े स्तर पर रिकॉल करने का निर्णय लिया।

शॉर्ट सर्किट और आग लगने का भी है रिस्क

सिर्फ पावर लॉस ही नहीं, बल्कि इन्वर्टर की इस गड़बड़ी से शॉर्ट सर्किट होने का भी डर है। अगर शॉर्ट सर्किट होता है, तो बहुत ही दुर्लभ मामलों में गाड़ी में आग भी लग सकती है। हालांकि कंपनी का कहना है कि ऐसी स्थिति बनने पर डैशबोर्ड पर वॉर्निंग लाइट जल जाएगी, जिससे ड्राइवर को अलर्ट मिल जाएगा। टोयोटा फिलहाल इस खराबी को पूरी तरह खत्म करने के लिए एक स्थाई समाधान तैयार कर रही है।

ग्राहकों के लिए फ्री में किया जाएगा रिपेयर

टोयोटा फरवरी 2026 तक सभी प्रभावित कार ओनर्स को मेल (Mail) के जरिए सूचना भेज देगी। जिन गाड़ियों में यह कमी पाई जाएगी, उन्हें कंपनी के सर्विस सेंटर पर मुफ्त में ठीक किया जाएगा। ग्राहकों से इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। लोग अपनी कार की स्थिति जानने के लिए NHTSA की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nhtsa.gov/recalls पर जाकर अपना नंबर चेक कर सकते हैं। कंपनी का पूरा फोकस फिलहाल गाड़ियों को सुरक्षित बनाने और ग्राहकों का भरोसा बनाए रखने पर है।

Tags:    

Similar News