Toyota Innova Hycross 2025 Price Hike: Toyota Hycross के दामों में लगी आग! खरीदने से पहले देखें किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत?
Toyota Innova Hycross 2025 Price Hike: भारतीय कार बाजार में अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियों को बेचने वाली जापानी कंपनी Toyota ने अपनी पॉपुलर एमपीवी Innova Hycross की कीमत में इजाफा कर दिया है।
Toyota Innova Hycross 2025 Price Hike: भारतीय कार बाजार में अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियों को बेचने वाली जापानी कंपनी Toyota ने अपनी पॉपुलर एमपीवी Innova Hycross की कीमत में इजाफा कर दिया है। अगर आप भी इस एमपीवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह जान लेना जरूरी है कि अब इसके दाम कितने बढ़ गए हैं और किस मॉडल को अब कितने रुपये में खरीदा जा सकेगा।
कितनी बढ़ी कीमत – Price Increased Details
Toyota कंपनी ने Innova Hycross के कुछ वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी की तरफ से कुछ वेरिएंट्स की कीमत में 11 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की वृद्धि की गई है। हालांकि बेस मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कौन से वेरिएंट्स हुए महंगे – Which Variants Got Costlier
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Toyota ने Innova Hycross के GX 7S और GX 8S वेरिएंट्स की कीमत पहले जैसी ही रखी है। लेकिन GX (O) 7S और GX (O) 8S वेरिएंट्स की कीमत अब 11 हजार रुपये ज्यादा देनी होगी। इसके अलावा बाकी वेरिएंट्स की कीमत में 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
नई कीमतें – Latest Ex-Showroom Prices
अगर आप Innova Hycross का बेस G-FLT वेरिएंट लेते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत अब 19,09,000 रुपये है। G-FLT [DS] वेरिएंट 19,14,000 रुपये में मिल रहा है जबकि G-FLT [TS][Platinum White Pearl] की कीमत 19,19,500 रुपये है। इसी तरह G-FLT [DS][Platinum White Pearl] वेरिएंट 19,24,500 रुपये का होगा। GX वेरिएंट की नई कीमत 19,94,000 रुपये है और GX [BS] वेरिएंट के लिए 19,99,000 रुपये चुकाने होंगे। GX [TS][Platinum White Pearl] अब 20,04,500 रुपये में मिलेगा और GX [BS][Platinum White Pearl] की कीमत 20,09,500 रुपये होगी। GX(O) [BS] वेरिएंट के लिए 21,27,000 रुपये और GX(O) [BS][Platinum White Pearl] वेरिएंट के लिए 21,37,500 रुपये देने होंगे। GX(O) [TS] की कीमत 21,41,000 रुपये और GX(O) [TS][Platinum White Pearl] वेरिएंट अब 21,51,500 रुपये का होगा।
हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमत – Hybrid Variants Price
Innova Hycross के Hybrid वेरिएंट्स की बात करें तो VX [TS] की कीमत 26,46,000 रुपये है और VX [BS] के लिए 26,51,000 रुपये चुकाने होंगे। VX(O) [TS] की नई कीमत 28,44,000 रुपये और VX(O) [BS] की 28,49,000 रुपये रखी गई है। इसके अलावा ZX वेरिएंट के लिए 30,05,000 रुपये और ZX(O) के लिए 31,49,000 रुपये देने होंगे। इस सीरीज में ZX(O) (LE) वेरिएंट सबसे महंगा है, जिसकी कीमत अब 32,58,000 रुपये है।
कितनी से शुरू और कहां तक जाती कीमत – Starting to Top Price
Toyota Innova Hycross की नई एक्स शोरूम कीमत अब 19.94 लाख रुपये से शुरू होकर 32.58 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो अपनी जेब के हिसाब से सही वेरिएंट चुनना जरूरी है।
किससे है मुकाबला – Rivals in Segment
Toyota की यह प्रीमियम एमपीवी भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Invicto को सीधी टक्कर देती है। इसके अलावा MG Hector Plus, Mahindra XUV 700, Mahindra Scorpio N और Tata Safari जैसी सात सीटों वाली एसयूवी भी इसका मुकाबला करती हैं। ऐसे में इस सेगमेंट में ग्राहक के पास कई विकल्प मौजूद हैं।