Toyota Innova Crysta होने वाली है बंद! टोयोटा ने लिया बड़ा फैसला, जानें डीजल लवर्स के लिए कब तक है मौका
Toyota Innova Crysta Discontinued 2027 News: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को मार्च 2027 तक बंद करने की तैयारी है। सख्त CAFE 3 एमिशन नियमों के चलते डीजल MPV का भविष्य खत्म हो रहा है। डीजल पसंद करने वालों के लिए अब सीमित समय बचा है, क्योंकि आगे सिर्फ हाइब्रिड विकल्प ही मिलेगा।
Toyota Innova Crysta Discontinued 2027: भारतीय सड़कों पर राज करने वाली टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) का सफर अब खत्म होने वाला है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टोयोटा अपनी इस सबसे भरोसेमंद इनोवा क्रिस्टा डीजल MPV को मार्च 2027 तक बंद करने की तैयारी में है। यह खबर उन लोगों के लिए बड़ा झटका है जो आज भी हाइब्रिड के मुकाबले डीजल की परफॉर्मेंस को बेहतर मानते हैं।लगभग दो दशक तक राज करने के बाद, यह दिग्गज गाड़ी अब मार्केट से विदाई लेने की ओर बढ़ रही है।
क्यों लिया गया क्रिस्टा को बंद करने का फैसला
इनोवा क्रिस्टा को असल में और पहले बंद होना था, लेकिन हाईक्रॉस की वेटिंग और ग्राहकों की भारी डिमांड की वजह से इसे खींच लिया गया। अब असली चुनौती 'CAFE 3' नियम हैं। ये एमिशन नियम इतने सख्त हैं कि भारी डीजल इंजनों को इनके मुताबिक बनाना बहुत महंगा और मुश्किल होगा। टोयोटा अब अपनी पूरी ताकत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर लगा रही है, क्योंकि हाइब्रिड गाड़ियां बेचने से कंपनी को एमिशन क्रेडिट्स मिलते हैं, जो सरकारी नियमों को पूरा करने में मदद करते हैं।
डीजल इंजन और परफॉर्मेंस पर पड़ेगा असर
इनोवा क्रिस्टा अपनी बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस और दमदार डीजल इंजन के लिए जानी जाती है। खराब रास्तों पर चलना हो या लाखों किलोमीटर का सफर, क्रिस्टा का कोई मुकाबला नहीं है। रिपोर्ट की मानें तो आने वाले समय में टोयोटा की अन्य बड़ी गाड़ियां, जैसे कि लैंड क्रूजर FJ (2029 मॉडल), उनमें भी अब डीजल का विकल्प नहीं दिया जाएगा। कंपनी का विजन अब पूरी तरह से क्लीन फ्यूल और हाइब्रिड की तरफ शिफ्ट हो चुका है।
फ्लीट ऑपरेटर्स और बड़े परिवारों पर असर
क्रिस्टा के बंद होने से सबसे ज्यादा असर ट्रैवल ऑपरेटर्स और उन बड़े परिवारों पर पड़ेगा जो लंबी दूरी के लिए सिर्फ डीजल MPV पर भरोसा करते हैं। फिलहाल इंडियन मार्केट में क्रिस्टा के मुकाबले ऐसी कोई दूसरी गाड़ी नहीं है जो इतनी ड्यूरेबिलिटी और रीसेल वैल्यू दे सके। जब यह 2027 में बंद होगी, तो मार्केट में एक बड़ा गैप पैदा हो जाएगा जिसे भरना किसी भी दूसरी कंपनी के लिए आसान नहीं होगा।
इनोवा हाईक्रॉस ही होगा अब एकमात्र विकल्प
टोयोटा ने पहले ही मार्केट को इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) की तरफ मोड़ना शुरू कर दिया है। हाईक्रॉस एक पेट्रोल हाइब्रिड गाड़ी है जो माइलेज तो अच्छा देती है, लेकिन क्रिस्टा वाला 'रफ-एंड-टफ' अहसास उसमें कम मिलता है। मार्च 2027 तक क्रिस्टा की बिक्री जारी रहेगी, इसलिए जो लोग प्योर डीजल इंजन वाली इनोवा लेना चाहते हैं, उनके पास अब केवल कुछ ही समय बचा है।