Toyota Camry Sprint Edition भारत में लॉन्च: स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ आई नई पहचान
Toyota Camry Sprint Edition Launched in India News Hindi: टोयोटा ने भारत में नई Camry Sprint Edition लॉन्च की है। ₹48.50 लाख कीमत वाली इस सेडान में डुअल-टोन लुक, मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स और लग्जरी इंटीरियर फीचर्स मिलते हैं। 2.5-लीटर हाइब्रिड इंजन, एडवांस सेफ्टी और हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ यह कार अब और ज्यादा स्टाइलिश व पावरफुल बन गई है।
Toyota Camry Sprint Edition Launched in India News Hindi: टोयोटा ने भारत में अपनी Camry सेडान का नया Sprint Edition लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹48.50 लाख रखी गई है। डिजाइन और फीचर्स में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिससे इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर पहले से ज्यादा मॉडर्न और आकर्षक दिखता है। तकनीकी तौर पर, इंजन और मैकेनिकल पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी परफॉर्मेंस वही रहेगा, लेकिन विजुअल अपग्रेड्स के साथ गाड़ी अब ज्यादा प्रीमियम फील देती है।
दमदार इंजन और हाइब्रिड परफॉर्मेंस
नई Camry Sprint Edition में वही 2.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो eCVT गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 230hp की पावर और 220Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हाईवे पर स्मूद ड्राइविंग और पावरफुल परफॉर्मेंस का मजा मिलता है। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की वजह से इसकी फ्यूल एफिशिएंसी भी बेहतर रहती है। यानी जो लोग पावर और माइलेज दोनों चाहते हैं, उनके लिए यह गाड़ी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
डुअल-टोन लुक और स्पोर्टी डिजाइन
Camry Sprint Edition का सबसे बड़ा आकर्षण इसका स्पोर्टी एक्सटीरियर है। इसमें डुअल-टोन पेंट ऑप्शन दिए गए हैं, जहां बोनट, रूफ और बूट पर मैट ब्लैक फिनिश देखने को मिलती है। इसके अलावा, मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स और रियर स्पॉइलर इसे और भी स्टाइलिश बना देते हैं। कंपनी ने कई रंगों में इसे पेश किया है जैसे–
▪︎इमोशनल रेड एंड मैट ब्लैक
▪︎प्लैटिनम व्हाइट पर्ल एंड मैट ब्लैक
▪︎सीमेंट ग्रे एंड मैट ब्लैक
▪︎प्रीशियस मेटल एंड मैट ब्लैक
▪︎डार्क ब्लू मेटालिक एंड मैट ब्लैक
लग्जरी इंटीरियर और हाईटेक फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, JBL के 9 स्पीकर्स, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 10-वे पावर एडजस्टेबल सीट्स मिलती हैं। इसके साथ ही हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और प्रीमियम हो जाता है।
सेफ्टी फीचर्स में भी फुल मार्क्स
सेफ्टी के मामले में भी यह कार किसी से कम नहीं है। इसमें टोयोटा का Safety Sense 3.0 सूट मिलता है, जिसमें लेवल-2 ADAS फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, 9 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइविंग असिस्ट फीचर्स मिलते हैं, जिससे ड्राइव और भी सुरक्षित बन जाती है।