Tesla का बड़ा फैसला: बंद होंगी Model S और Model X, एलन मस्क ने बताया अब क्या है कंपनी का नया प्लान

Tesla Model S And Model X To Be Discontinued: Tesla ने बड़ा फैसला लेते हुए Model S और Model X को बंद करने के संकेत दिए हैं। एलन मस्क के इस कदम से साफ है कि कंपनी अब सस्ती इलेक्ट्रिक कार, नई टेक्नोलॉजी और रोबोटैक्सी पर फोकस करेगी। यह फैसला ऑटो इंडस्ट्री के लिए अहम माना जा रहा है।

Update: 2026-01-29 18:26 GMT

Image Source: tesla.com

Tesla Model S And Model X To Be Discontinued: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) अब एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है। एलन मस्क ने इशारा कर दिया है कि कंपनी अपनी दो सबसे पुरानी और मशहूर कारों, Model S और Model X का प्रोडक्शन आने वाले समय में बंद कर सकती है। यह खबर ऑटो सेक्टर के लिए काफी बड़ी है क्योंकि इन्हीं दो मॉडल्स ने टेस्ला को एक ग्लोबल ब्रांड बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। अब कंपनी अपना पूरा फोकस नए जमाने की टेक्नोलॉजी और किफायती कारों पर लगाने जा रही है।

कब बंद होंगी Model S और Model X?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला अगले कुछ महीनों में Model S और Model X का प्रोडक्शन धीरे-धीरे कम कर देगी। कई देशों में इन कारों के कुछ वेरिएंट्स की बुकिंग पहले ही बंद कर दी गई है। कंपनी अचानक से इन्हें बंद करने के बजाय एक 'फेज्ड अप्रोच' अपना रही है। इसका मतलब है कि जिन ग्राहकों ने पहले से ऑर्डर दे रखे हैं, उन्हें कार डिलीवर की जाएगी और उसके बाद धीरे-धीरे इन मॉडल्स को मार्केट से डिस्कंटीन्यू कर दिया जाएगा।

आखिर क्यों लिया गया यह बड़ा फैसला?

इन दोनों कारों को बंद करने की सबसे बड़ी वजह सेल्स का गिरना है। टेस्ला की कुल बिक्री में Model 3 और Model Y का हिस्सा सबसे ज्यादा है, जबकि Model S और Model X की डिमांड अब काफी कम हो गई है। एलन मस्क अब ऐसी कारों पर फोकस करना चाहते हैं जिन्हें बड़े पैमाने पर बनाया जा सके और जिनमें मुनाफा ज्यादा हो। कॉम्पिटिशन बढ़ने की वजह से कंपनी अब अपनी मैन्युफैक्चरिंग को आसान और सस्ता बनाने में जुटी है।

पावर और फीचर्स में आज भी हैं बेमिसाल

भले ही इनका प्रोडक्शन बंद हो रहा हो, लेकिन परफॉरमेंस के मामले में ये आज भी टॉप पर हैं। Model S अपनी लंबी रेंज के लिए जानी जाती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 650 किमी तक चलती है। यह कार महज 3 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं Model X एक प्रीमियम SUV है जिसमें 7 लोगों के बैठने की जगह और शानदार 'Falcon-wing' दरवाजे मिलते हैं। इसकी रेंज भी लगभग 580 किमी के करीब है।

ऑटो मार्केट में इन कारों से था बड़ा मुकाबला

ऑटो मार्केट में Model S और Model X का मुकाबला हमेशा से लग्जरी ब्रांड्स के साथ रहा है। Model S को टक्कर देने के लिए मार्केट में Lucid Air और Mercedes EQS जैसी गाड़ियां मौजूद हैं। वहीं Model X का मुकाबला BMW iX और Audi Q8 e-tron जैसी बड़ी SUVs से होता आया है। इन लग्जरी कारों के आने से टेस्ला के पुराने मॉडल्स की चमक थोड़ी फीकी पड़ने लगी थी, जिसके चलते कंपनी अब नए मॉडल्स लाने की तैयारी में है।

क्या है टेस्ला का भविष्य का प्लान?

Model S और X के जाने के बाद टेस्ला का पूरा भविष्य अब Model 3, Model Y और आने वाली अगली जनरेशन की इलेक्ट्रिक कारों पर टिका होगा। कंपनी अब ऐसी गाड़ियां बनाना चाहती है जो कम कीमत में आम लोगों तक पहुंच सकें। एलन मस्क का विजन अब रोबोटैक्सी और नेक्स्ट-जेन प्लेटफॉर्म पर है। भले ही इन पुरानी और मशहूर कारों का सफर खत्म हो रहा है, लेकिन यह टेस्ला के भविष्य के लिए एक नई शुरुआत है।

Tags:    

Similar News