Tata Nexon EV ने रचा इतिहास! 1 लाख से ज़्यादा भारतीयों की बनी पहली पसंद, जानें क्यों है ये इतनी खास
Tata Nexon EV 1 Lakh Sales Milestone: Tata Nexon EV ने भारत में 1 लाख बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। दमदार रेंज, शानदार फीचर्स और भरोसेमंद सेफ्टी के चलते यह इलेक्ट्रिक SUV लोगों की पहली पसंद बनी है। कम रनिंग कॉस्ट और बेहतर चार्जिंग नेटवर्क ने इसकी लोकप्रियता और बढ़ा दी है।
Image Source: ev.tatamotors.com
Tata Nexon EV 1 Lakh Sales Milestone News Hindi: टाटा मोटर्स ने भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। टाटा की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV, Nexon EV देश की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार बन गई है जिसने 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। साल 2020 में लॉन्च हुई इस कार ने न केवल टाटा को मार्केट लीडर बनाया, बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोगों का नजरिया भी बदल दिया। आज देश की सड़कों पर दौड़ रही हर तीन में से दो इलेक्ट्रिक कारें टाटा मोटर्स की ही हैं।
दमदार परफॉर्मेंस और रेंज
Nexon EV की इस जबरदस्त कामयाबी के पीछे इसका पावरफुल बैटरी पैक और शानदार रेंज है। टाटा ने इसे समय-समय पर अपडेट किया है, और अभी के समय में यह दो मुख्य वेरिएंट्स में आती है। इसमें एक 30kWh का बैटरी पैक है जो लगभग 325 किमी की रेंज देता है, जबकि इसका लॉन्ग रेंज वर्जन 40.5kWh बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर 465 किमी तक की रेंज (ARAI) ऑफर करता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 144bhp की पावर जेनरेट करती है, जो इसे चलाने में काफी स्मूथ और तेज बनाती है।
लग्जरी फीचर्स और सेफ्टी का मेल
टाटा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को फीचर्स के मामले में भी काफी लोडेड रखा है। इसमें आपको 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। यही वजह है कि फैमिली बायर्स के बीच यह कार पहली पसंद बनी हुई है। इसकी बिल्ड क्वालिटी और हाई-टेक केबिन इसे अपने सेगमेंट में सबसे अलग बनाता है।
कीमत और शानदार ऑफर्स
Tata Nexon EV की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस बड़ी उपलब्धि की खुशी में कंपनी कई डीलरशिप्स पर विशेष डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। किफायती रनिंग कॉस्ट और कम मेंटेनेंस की वजह से यह पेट्रोल-डीजल कारों के मुकाबले लंबी अवधि में काफी सस्ती पड़ती है।
मार्केट में दबदबा और राइवल्स
टाटा मोटर्स फिलहाल भारत के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल मार्केट में 66% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। Nexon EV के अलावा कंपनी के पास Tiago EV, Punch EV और हाल ही में लॉन्च हुई Curvv EV जैसे मॉडल्स भी हैं। मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV400 और MG Windsor EV जैसी कारों से है। हालांकि, टाटा के पास देश का सबसे बड़ा चार्जिंग नेटवर्क और सर्विस सेंटर बैकअप है, जो ग्राहकों को एक्स्ट्रा कॉन्फिडेंस देता है।