Tata Avinya की एंट्री: 2026 में आएगा टाटा का यह नया लग्जरी ब्रांड, अब प्रीमियम कारों से होगा सीधा मुकाबला
Tata Avinya EV Latest News: टाटा मोटर्स 2026 में अपना नया प्रीमियम इलेक्ट्रिक ब्रांड Avinya लॉन्च करने जा रही है। यह ब्रांड लग्जरी डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV पेश करेगा। Avinya का सीधा मुकाबला प्रीमियम ग्लोबल कार ब्रांड्स से होगा।
Tata Avinya EV Latest News Hindi: टाटा मोटर्स अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में एक बड़ा दांव खेलने जा रही है। कंपनी 2026 के अंत तक अपना नया प्रीमियम ब्रांड Avinya लॉन्च करने की तैयारी में है। यह टाटा की आम कारों जैसा नहीं होगा, बल्कि इसे एक हाई-एंड लग्जरी ब्रांड के तौर पर पेश किया जा रहा है। इसका मकसद उन ग्राहकों को अपनी ओर खींचना है जो लग्जरी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां पसंद करते हैं। इस ब्रांड के साथ टाटा मोटर्स अब ग्लोबल मार्केट के बड़े दिग्गजों को चुनौती देगी।
अलग पहचान और प्रीमियम शोरूम
टाटा मोटर्स ने जानकारी दी है कि Avinya को मौजूदा टाटा शोरूम्स से नहीं बेचा जाएगा। इसके लिए कंपनी एक नया और खास सेल्स नेटवर्क तैयार कर रही है। यानी Avinya की कारों के लिए अलग और प्रीमियम शोरूम होंगे, जहां ग्राहकों को एक लग्जरी और वीआईपी एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी का पूरा ध्यान इस बात पर है कि कस्टमर को कार खरीदने से लेकर उसकी सर्विस तक, हर जगह प्रीमियम फील मिले।
फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और SUV लुक
Avinya ब्रांड के तहत आने वाली पहली गाड़ी एक इलेक्ट्रिक SUV होगी। यह उसी कांसेप्ट मॉडल पर आधारित होगी जो कंपनी ने कुछ समय पहले दुनिया के सामने पेश किया था। इसका लुक काफी फ्यूचरिस्टिक कारों जैसा होगा। इसमें बहुत ही साफ-सुथरी लाइन्स और मॉडर्न डिजाइन देखने को मिलेगा। टाटा इस ब्रांड के जरिए उन लोगों को टारगेट कर रहा है जो स्टाइल और परफॉरमेंस के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते।
एडवांस जेन 3 प्लेटफॉर्म और बैटरी पैक
इस ब्रांड की गाड़ियां टाटा के सबसे एडवांस जेन 3 प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएंगी। यह खास प्लेटफॉर्म केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ही तैयार किया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें बैटरी रखने के लिए काफी जगह मिलती है, जिससे कार के अंदर का केबिन काफी बड़ा और आरामदायक हो जाता है। उम्मीद है कि इन कारों में बहुत ही दमदार बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे आप लंबी दूरी आसानी से तय कर पाएंगे।
इन शहरों में होगी शुरुआत और किससे है मुकाबला?
टाटा का प्लान सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों (टियर-1 और टियर-2) पर फोकस करने का है। कीमत और फीचर्स के मामले में इसका मुकाबला Hyundai, Kia और आने वाले समय में Tesla जैसी बड़ी कंपनियों से होगा। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक कई और इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करना है, जिसमें Avinya सबसे ऊपर और सबसे खास ब्रांड रहने वाला है।