Skoda Kylaq ने भारत में बनाया रिकॉर्ड! सिर्फ 1 साल में 50000 प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार, जानें पूरी डिटेल्स
Skoda Kylaq Production Milestone in India: Skoda Kylaq ने भारतीय बाजार में शानदार शुरुआत करते हुए सिर्फ एक साल में 50,000 यूनिट्स प्रोडक्शन का रिकॉर्ड बना लिया है। दिसंबर 2024 में लॉन्च हुई यह कॉम्पैक्ट SUV दमदार इंजन, प्रीमियम फीचर्स और 5-स्टार सेफ्टी के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही है।
Image Source: skoda-vw.co.in
Skoda Kylaq Production Milestone: Skoda ऑटो ने भारत में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी की छोटी SUV, Skoda Kylaq ने लॉन्च होने के सिर्फ एक साल के अंदर 50,000 यूनिट्स प्रोडक्शन का नंबर पार कर लिया है। दिसंबर 2024 में आई इस कार को लोगों ने खूब पसंद किया है। इसकी वजह से Skoda-Volkswagen ग्रुप की सेल्स में 2025 के दौरान 36 परसेंट की बढ़त हुई है। पुणे के चाकन प्लांट में बनने वाली यह कार अब कंपनी के लिए सबसे जरूरी मॉडल बन गई है।
डिमांड पूरी करने के लिए बढ़ाया प्रोडक्शन
Skoda Kylaq की डिमांड इतनी ज्यादा है कि कंपनी ने अपने चाकन प्लांट की कैपेसिटी 30 परसेंट तक बढ़ा दी है। कंपनी की कोशिश है कि कस्टमर्स को गाड़ी के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े और इसके दाम भी कंट्रोल में रहें। इसके लिए कंपनी ने लोकल पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के साथ अपना काम बढ़ाया है। Kylaq ने यह दिखा दिया है कि कम बजट में अच्छी गाड़ी मिले तो लोग उसे जरूर खरीदते हैं।
लुक और डिजाइन
Skoda की 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड Kylaq देखने में काफी मस्कुलर और प्रीमियम लगती है। इसके फ्रंट में ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल और अच्छी LED लाइट्स दी गई हैं, जो इसे मॉडर्न लुक देती हैं। इसमें 189 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाना आसान है। साथ ही इसमें 16 और 17 इंच के अलॉय व्हील्स का ऑप्शन भी दिया गया है, जो इसकी रोड प्रेजेंस को बेहतर बनाते हैं।
अंदर से है काफी एडवांस
इस गाड़ी के अंदर आपको काफी स्पेस और काम के फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल मीटर दिया गया है। सफर को आसान बनाने के लिए इसमें सनरूफ, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं। इन सीटों को आप बटन से एडजस्ट भी कर सकते हैं, जो ड्राइविंग के वक्त काफी काम आता है।
इंजन और चलाने में कैसी है?
Kylaq में 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है। इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, दोनों का ऑप्शन मिलता है। यह कार सिटी के ट्रैफिक में चलाने में बहुत आसान है और हाईवे पर भी अच्छी स्पीड पकड़ती है।
सेफ्टी में है सबसे आगे
Skoda की गाड़ियां अपनी मजबूती के लिए फेमस हैं। Kylaq को BNCAP टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza और Hyundai Venue जैसी कारों से है।
कीमत और वेरिएंट्स
कीमत की बात करें तो Skoda Kylaq की बेस 'Classic' वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹7.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹14.40 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने इसे चार मुख्य वेरिएंट्स में पेश किया है, जिनमें Classic, Signature, Signature Plus और Prestige शामिल हैं। हर वेरिएंट में अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं ताकि ग्राहक अपने बजट के हिसाब से सही चुनाव कर सकें।