रेसिंग लवर्स के लिए बड़ी खबर! इस तारीख को नीलाम होगी एलेक्स एस्पारगारो की सुपरफास्ट Aprilia RS-GP20 बाइक
Aleix Espargaro Aprilia RS-GP20 News: MotoGP स्टार Aleix Espargaro (एलेक्स एस्पारगारो) अपनी पर्सनल Aprilia RS-GP20 बाइक को नीलाम करने जा रहे हैं। 22 फरवरी 2026 को होने वाली इस नीलामी में बाइक के साथ उनका ओरिजिनल हेलमेट, सूट और बूट्स भी मिलेंगे।
Image Source: iconicauctioneers.com
Aleix Espargaro Aprilia RS-GP20: अगर आप बाइक रेसिंग के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक जबरदस्त खबर आई है। मशहूर MotoGP रेसर Aleix Espargaro (एलेक्स एस्पारगारो) अपनी पर्सनल रेसिंग बाइक, Aprilia RS-GP20 को नीलाम करने जा रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नीलामी उन लोगों के लिए एक बड़ा मौका है जो अपनी लाइफ में एक असली MotoGP बाइक के ओनर बनना चाहते हैं।
कब और कहां होगी यह नीलामी?
इस खास बाइक की नीलामी 22 फरवरी 2026 को होने जा रही है। यह इवेंट यूके (UK) के स्टोनले पार्क में 'Iconic Auctioneers' की तरफ से आयोजित किया जाएगा। यह वही बाइक है जिसे एलेक्स एस्पारगारो ने खुद रेस के दौरान ट्रैक पर चलाया था। साल 2022 में Aprilia कंपनी ने इसे उन्हें तोहफे में दिया था और तब से यह उन्हीं के पास सुरक्षित रखी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक एलेक्स एस्पारगारो के प्राइवेट कलेक्शन का सबसे कीमती हिस्सा रही है, जिसे अब वो सार्वजनिक रूप से कलेक्टर्स के लिए पेश कर रहे हैं।
बाइक के साथ मिलेंगी ये खास चीजें
इस नीलामी की सबसे बड़ी बात यह है कि खरीदार को सिर्फ बाइक नहीं मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक के साथ एलेक्स एस्पारगारो का ओरिजिनल हेलमेट, रेसिंग सूट, जूते (Boots) और दस्ताने (Gloves) भी दिए जाएंगे। यानी यह एक पूरा 'कलेक्टर पैक' है, जो किसी भी फैन के लिए एक खास यादगार की तरह होगा।
इंजन और फीचर्स की जानकारी
तकनीकी तौर पर यह बाइक बहुत पावरफुल है। इसमें 2020 सीजन का नया V90 इंजन लगा है। स्पीड को कंट्रोल करने के लिए इसमें कार्बन डिस्क ब्रेक्स और ब्रेम्बो सिस्टम दिया गया है। इसकी पूरी बॉडी कार्बन-फाइबर से बनी है, जो इसे बहुत हल्का और तेज बनाती है। बाइक में अक्रापोविक का स्पेशल एग्जॉस्ट लगा है, जिससे इसकी परफॉरमेंस और आवाज दोनों ही जबरदस्त हो जाती हैं।
क्यों खास है यह मौका?
आमतौर पर MotoGP की ओरिजिनल बाइक्स आम लोगों के लिए नहीं बिकतीं। लेकिन एलेक्स एस्पारगारो इसे अपने निजी कलेक्शन से बेच रहे हैं, इसलिए यह और भी खास हो गई है। उन्होंने इस बाइक को बिल्कुल वैसी ही हालत में रखा है जैसी यह ट्रैक पर थी। अब जबकि वो Honda टीम के साथ नए रोल में जुड़ चुके हैं, उन्होंने इस यादगार बाइक को बेचने का फैसला किया है।
कीमत और राइवल्स
ऑटो मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बाइक की कीमत रिकॉर्ड तोड़ सकती है। MotoGP बाइक्स का बाजार में आना बहुत दुर्लभ होता है, और जब बाइक सीधे किसी राइडर के हाथों से आ रही हो, तो उसकी वैल्यू कई गुना बढ़ जाती है। दुनियाभर के बड़े ऑटोमोबाइल कलेक्टर्स और म्यूजियम्स पहले ही इस नीलामी पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। इस तरह की बाइक का मार्केट में कोई सीधा मुकाबला नहीं है क्योंकि यह एक 'लिमिटेड एडिशन' बाइक है।