Oben EZ Electric Bike Launch: मिलेगी 175KM रेंज, जियो फेंसिंग और एंटी थेफ्ट फीचर, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और बुकिंग की पूरी जानकारी

Oben EZ Electric Bike Launch: ओबेन की अगली जनरेशन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग की तारीख की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। कंपनी अपनी नई मोटरसाइकिल Oben EZ को 5 अगस्त 2025 को बाजार में उतारने जा रही है।

Update: 2025-08-01 12:13 GMT

Oben EZ Electric Bike Launch: ओबेन की अगली जनरेशन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग की तारीख की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। कंपनी अपनी नई मोटरसाइकिल Oben EZ को 5 अगस्त 2025 को बाजार में उतारने जा रही है। इससे पहले ओबेन EZ को पहली बार नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इस नए वर्जन की बुकिंग लॉन्च के दिन से शुरू कर दी जाएगी और ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से मिलनी शुरू हो जाएगी।

नई Battery Technology

कंपनी का दावा है कि इस बार लॉन्च होने वाली ओबेन EZ को लेटेस्ट हाई परफॉर्मेंस LFP बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इस तकनीक की खासियत है कि यह पिछले मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक हीट रेजिस्टेंस क्षमता देती है और इसका लाइफ साइकिल भी डबल बताया गया है।

कम्यूटर फ्रेंडली नए अपग्रेड्स

ओबेन ने अभी तक अपनी इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के बाकी फीचर्स से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन कंपनी का यह दावा है कि नया मॉडल अपनी कम्यूटर फ्रेंडली अपील को बरकरार रखते हुए उन राइडर्स को खास ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो अपनी डेली इलेक्ट्रिक राइड को बेहतर बनाना चाहते हैं। टीज़र इमेज से ये भी पता चलता है कि बाइक की डिज़ाइन लेंग्वेज को भी पुराने मॉडल की तरह ही रखा गया है।

दो वेरिएंट में मिलेगा मॉडल

यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स में बाजार में उपलब्ध कराई जाएगी। पहला वेरिएंट 3.4 kWh बैटरी के साथ आएगा जिसकी कीमत ₹1,19,999 होगी। वहीं दूसरा वेरिएंट 4.4 kWh बैटरी पैक के साथ ₹1,29,999 की कीमत में मिलेगा। बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

175 Km की IDC Range के साथ दमदार परफॉर्मेंस। नई Oben EZ मोटरसाइकिल को IDC सर्टिफिकेशन के तहत 175 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम बताया गया है। यह 52 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है जो इसे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए एक दमदार विकल्प बनाता है।

नई टेक्नोलॉजी वाला O100 प्लेटफॉर्म होगा बेस

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने O100 नामक नया प्लेटफॉर्म भी पेश किया था जो एक मॉड्यूलर बेस पर काम करता है और एक लाख रुपये से कम कीमत वाले मॉडल्स के लिए उपयुक्त होगा। यह प्लेटफॉर्म ब्रांड के बेंगलुरु स्थित R&D सेंटर में इन-हाउस तैयार किया गया है और यह भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

फ्यूचर रेडी प्लेटफॉर्म और फीचर्स में आएगा नयापन

कंपनी का दावा है कि नया O100 प्लेटफॉर्म विभिन्न बैटरी ऑप्शन्स और वेरिएंट्स को सपोर्ट करने में सक्षम होगा और इसका इस्तेमाल विभिन्न ग्राहक वर्गों के अनुसार कस्टमाइजेशन के लिए किया जा सकेगा। यह प्लेटफॉर्म भविष्य की तकनीकों और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी पूरी तरह तैयार है।

नई Oben EZ बाइक को ब्रांड के मालिकाना हक वाले ARX प्लेटफॉर्म और कंपनी द्वारा स्वयं विकसित की गई LFP बैटरी टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है। इस तकनीक की मदद से बैटरी की उम्र दोगुनी हो गई है और यह 50 प्रतिशत अधिक गर्मी सहन करने में सक्षम है।

Anti-Theft जैसी एडवांस सिक्योरिटी सुविधाएं

बाइक के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट प्रोटेक्शन, यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट (UBA) और ड्राइव असिस्ट सिस्टम (DAS) जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। ये सभी सिस्टम राइडर को ज्यादा सुरक्षित और स्मूथ राइडिंग अनुभव प्रदान करते हैं।

चार कलर ऑप्शन में आएगी मोटरसाइकिल

Oben EZ को चार शानदार रंगों – इलेक्ट्रो एम्बर, सर्ज सियान, लुमिना ग्रीन और फोटॉन व्हाइट – में लॉन्च किया जाएगा, जो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त हैं। यह नया मॉडल ना सिर्फ परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है बल्कि अपने लुक्स के कारण भी यूथ को टारगेट करता है।

Tags:    

Similar News