Nissan R35 GT-R का सफर हुआ खत्म! 18 साल बाद प्रोडक्शन लाइन से उतरी आखिरी कार
Nissan R35 GT-R Production Ends After 18 Years News Hindi: Nissan ने 18 साल बाद अपनी मशहूर स्पोर्ट्स कार R35 GT-R का प्रोडक्शन बंद कर दिया। आखिरी यूनिट जापान में बनी। सिर्फ नौ Takumi कारीगरों ने इसके 48,000 इंजनों को हाथ से तैयार किया। दमदार इंजन और रिकॉर्ड की वजह से यह कार ‘Godzilla’ नाम से दुनिया भर में मशहूर हुई।
Nissan R35 GT-R Production Ends After 18 Years News Hindi: Nissan R35 GT-R का शानदार सफर आखिरकार थम गया है। लगभग 18 साल तक दुनिया भर में अपनी रफ्तार और परफॉर्मेंस का जादू बिखेरने के बाद इस मशहूर स्पोर्ट्स कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है।
Nissan कंपनी ने जापान के योकोहामा प्लांट से इस आइकॉनिक कार की आखिरी यूनिट को प्रोडक्शन लाइन से बाहर निकाला, जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गया। इस पूरे सफर में सिर्फ नौ कारीगर रहे, जिन्हें 'Takumi' कहा जाता है। हर इंजन को उन्होंने बेहद ध्यान और पैशन के साथ अपने हाथों से तैयार किया। इसी कारण 48,000 यूनिट्स बनने के बाद भी R35 GT-R का हर मॉडल खास और अलग अनुभव देता रहा।
कॉन्सेप्ट से लेकर प्रोडक्शन तक की कहानी
इस कार का सफर 2001 में शुरू हुआ था, जब इसे पहली बार टोक्यो मोटर शो में कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में दिखाया गया। लंबे इंतजार के बाद अक्टूबर 2007 में इसका प्रोडक्शन शुरू हुआ और नवंबर में बिक्री की शुरुआत हुई थी। तभी से इसे 'Godzilla' नाम मिला, जिसने मोटरस्पोर्ट्स और सुपरकार की दुनिया में खास पहचान बनाई।
रिकॉर्ड और उपलब्धियां जिसने बनाया 'Godzilla'
R35 GT-R ने अपने सफर के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े और नए मानक तय किए। 2007 में इस कार ने जर्मनी के मशहूर नुर्बुर्गरिंग नॉरडश्लाइफ सर्किट पर 7 मिनट 38 सेकंड का लैप टाइम दर्ज किया। खास बात यह थी कि ट्रैक की कुछ जगहें गीली थीं, इसके बावजूद यह टाइम उस दौर की प्रोडक्शन कारों में सबसे तेज़ साबित हुआ। 2008 में इस कार ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 7 मिनट 29 सेकंड का लैप टाइम निकाला और पहली बार सात मिनट तीस सेकंड की बाधा को पार किया।
यही नहीं, 2016 में R35 GT-R ने एक और कारनामा कर दिखाया। यूएई के फुजैरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खास तौर पर तैयार की गई इस कार ने 304.96 km/hr की रफ्तार से 30 डिग्री एंगल पर ड्रिफ्ट करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
दमदार इंजन और पावर का सफर
तकनीकी रूप से देखें तो इस कार में हमेशा 3.8-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन दिया गया। समय के साथ इसमें कई अपडेट हुए, जिसकी वजह से इसकी पावर 480 hp से बढ़कर लगभग 600 hp तक पहुंच गई। यही ताकत और परफॉर्मेंस ने R35 GT-R को असली ‘Godzilla’ बना दिया।
कार तो रुकी, पर यादें रहेंगी जिंदा
आज भले ही Nissan R35 GT-R का प्रोडक्शन खत्म हो गया हो, लेकिन इसकी कहानियां, इसके रिकॉर्ड और इसका अनोखा ड्राइविंग अनुभव हमेशा कार प्रेमियों की यादों में जिंदा रहेगा। 18 साल तक लोगों के दिलों पर राज करने वाली यह कार अब ऑटोमोबाइल इतिहास का सुनहरा अध्याय बन चुकी है।