New Mini Cooper 5-Door Hatchback: मिनी ने ग्लोबली पेश की नई Mini Cooper 5-डोर हैचबैक, सिर्फ पेट्रोल मॉडल में उपलब्ध

New Mini Cooper 5-Door Hatchback: मिनी ने नई 5-डोर कूपर हैचबैक लॉन्च की है, जो सिर्फ पेट्रोल इंजन में मिलेगी। यह गाड़ी दो मॉडल कूपर सी और कूपर एस में आएगी। कूपर एस ज्यादा स्पोर्टी है और मात्र 6.8 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। उम्मीद है कि यह गाड़ी 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च होगी और इसकी कीमत पिछले मॉडल से ज्यादा हो सकती है।

Update: 2024-06-13 16:46 GMT

Mini Cooper

Mini Cooper 5-Door Hatchback: जानी मानी कंपनी मिनी ने अपनी नई कूपर हैचबैक को अब 5 दरवाजों वाले मॉडल में भी पेश कर दिया है। पहले यह सिर्फ 3 दरवाजों वाली गाड़ी आती थी, लेकिन अब ज्यादा दरवाजों और बड़े साइज के साथ आने वाली है।

यह नई मिनी कूपर 5-डोर दो वेरिएंट्स, कूपर सी और कूपर एस में मिलेगी। दोनों ही मॉडल पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं। हालांकि, यह भी सुनने में आ रहा है कि कंपनी कंपनी आगे चलकर एक इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी ला सकती है।

नई Mini Cooper 5-Door Hatchback का डिजाइन

देखने में नई मिनी कूपर 5-डोर काफी हद तक 3-डोर मॉडल जैसी ही लगती है। इसमें वही स्टाइलिश लुक और फीचर्स हैं, बस थोड़ा सा लंबा कर दिया गया है। नई कार की लंबाई 4,036 mm, चौड़ाई 1,744 mm और ऊंचाई 1,464 mm है। यह 3-डोर मॉडल से 172 mm ज्यादा लंबी है और इसका व्हीलबेस भी 42 mm ज्यादा है।

इस गाड़ी को आप चार तरह के चयन (ट्रिम्स) के साथ खरीद सकते हैं - एसेंशियल, क्लासिक, फेवर्ड और जॉन कूपर वर्क्स (JCW)। इसके अलावा ग्राहक 11 अलग-अलग रंगों और तीन अलग-अलग रंगों के रूफ के साथ इसे चुन सकते हैं।

नई Mini Cooper 5-Door Hatchback का इंटीरियर

अंदर की बात करें तो इसका लेआउट भी 3-डोर मॉडल जैसा ही है। गाड़ी के बीच में एक गोल डिस्प्ले लगा है, जो मिनी ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पर चलता है। इस डिस्प्ले के नीचे एक पैनल दिया गया है, जहां पर पार्किंग ब्रेक, गियर बदलने का बटन, स्टार्ट/स्टॉप बटन, ड्राइविंग मोड बदलने का बटन और वॉल्यूम कम-ज्यादा करने का बटन जैसी चीज़ें लगी हैं।

गाड़ी में कुल सात तरह के ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिनमें से एक खास स्पोर्टी मोड भी शामिल है, जिसे गो-कार्ट मोड कहा जाता है। आप गाड़ी के वॉयस असिस्टेंट को "Hey Mini" कहकर या स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए बटन को दबाकर एक्टिव कर सकते हैं।

नई Mini Cooper 5-Door Hatchback का इंजन

मिनी कूपर सी में 1.5 लीटर का तीन-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगा है, जो 154 bhp की पावर और 230 Nm का टॉर्क देता है। वहीं दूसरी ओर, कूपर एस वेरिएंट में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 201 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन कूपर एस को सिर्फ 6.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 242 किलोमीटर प्रति घंटा है।

नई Mini Cooper 5-Door Hatchback की भारत में लॉन्च डेट

भारत में MINI ने हाल ही में नई जनरेशन वाली 3-डोर कूपर हैचबैक की बुकिंग शुरू की थी। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में पहले पेट्रोल वाले कूपर एस मॉडल को लॉन्च करेगी और उसके बाद इलेक्ट्रिक वर्जन को लाया जाएगा। भारत में इस कार को चुनने के लिए कंपनी फिलहाल 5 रंग दे रही है।

आशा की जा रही है कि 5-डोर वर्जन को 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। पिछली जनरेशन वाली मिनी कूपर 5-डोर की कीमत लगभग 36 लाख रुपये थी, लेकिन नई मॉडल की कीमत इससे काफी ज्यादा होने की संभावना है।

Full View

Tags:    

Similar News