नई 2026 Renault Duster से उठा पर्दा: ₹21,000 की टोकन राशि पर शुरू हुई प्री-बुकिंग

2026 Renault Duster Unveiled in India News: Renault ने 2026 न्यू-जेनरेशन Duster को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस SUV की प्री-बुकिंग ₹21,000 की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है। नई Duster को अपडेटेड डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ उतारा जाएगा।

Update: 2026-01-27 18:12 GMT

Image Source: renault.co.in

2026 Renault Duster Unveiled in India: Renault ने भारतीय बाजार में 2026 न्यू-जेनरेशन Duster को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। यह SUV नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन से जुड़े कई अहम बदलाव किए गए हैं। कंपनी के अनुसार, नई Duster को मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में पेश किया जाएगा। यह मॉडल भारत में Renault के आने वाले प्रोडक्ट्स रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

नई डस्टर की प्री-बुकिंग और ऑफर्स

नई Duster की प्री-बुकिंग प्रक्रिया अब देशभर में शुरू कर दी गई है। Renault इंडिया ने जानकारी दी है कि ग्राहक 2026 Duster को ₹21,000 की टोकन राशि देकर प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, शुरुआती बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को डिलीवरी शेड्यूल में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, लॉन्च के समय इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग लागू किए जाने की संभावना भी जताई गई है। Renault ने यह भी बताया है कि ‘Gang of Duster’ प्रोग्राम के तहत चुनिंदा ग्राहकों को ब्रांड मर्चेंडाइज दी जाएगी। कुछ ग्राहकों को फैक्ट्री विजिट का अवसर भी मिलेगा, जहां वे वाहन के निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया को देख सकेंगे।

मस्कुलर लुक और अपडेटेड डिजाइन

2026 Renault Duster को नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ तैयार किया गया है। इसके फ्रंट सेक्शन में रेक्टेंगुलर LED हेडलाइट्स और इंटीग्रेटेड LED DRLs दिए गए हैं। फ्रंट ग्रिल पर Duster की ब्रांडिंग की गई है, जबकि निचले हिस्से में स्किड प्लेट्स दी गई हैं। साइड प्रोफाइल में ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग का उपयोग किया गया है। रियर सेक्शन में C-शेप्ड LED टेललाइट्स और कनेक्टेड लाइट बार दिया गया है। कंपनी इस SUV को छह एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस और डुअल-टोन विकल्पों में पेश करेगी।

प्रीमियम इंटीरियर और फीचर लिस्ट

नई Duster का केबिन पूरी तरह से अपडेट किया गया है। इसमें डुअल डिजिटल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। SUV में पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए पावर्ड फ्रंट सीट्स और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS सिस्टम शामिल किया गया है।

टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प

2026 Renault Duster को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। पहला विकल्प 1.8-लीटर E-Tech 160 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का है, जो 160bhp की पावर जनरेट करता है। दूसरा विकल्प 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का होगा, जो 280Nm का टॉर्क देता है और मैन्युअल के साथ DCT ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध रहेगा। तीसरा विकल्प एंट्री-लेवल ग्राहकों के लिए 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का होगा।

लॉन्च टाइमलाइन और बाजार में मुकाबला

Renault इंडिया मार्च 2026 में नई Duster की आधिकारिक कीमतों की घोषणा करेगी। लॉन्च के बाद इस SUV का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसे मॉडलों से होगा।

Tags:    

Similar News