MG Windsor EV: MG की नई इलेक्ट्रिक कार Windsor EV 11 सितंबर 2024 को होगी लॉन्च, 460 किमी की रेंज और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स, जानें कीमत...

MG Windsor EV Launch On 11 September 2024: एमजी मोटर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Windsor EV (विंडसर ईवी) भारत में 11 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। यह कार एक बार चार्ज करने पर 460 किलोमीटर तक चलेगी और इसमें पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई धांसू फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये हो सकती है।

Update: 2024-08-13 13:48 GMT

MG Windsor EV Launch Date: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और इसी के मद्देनजर JSW MG मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को 11 सितंबर 2024 को लॉन्च करने जा रही है। यह कार MG ZS EV से नीचे पोजिशन की जाएगी। आइए जानते है अगले महीने सितंबर 2024 में लॉन्च होने वाली इस MG Windsor EV के फीचर्स और कीमत के बारें में थोड़ा विस्तार से।

MG Windsor EV: शक्तिशाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग से होगी लैस

MG Windsor EV में 50.6 kWh की क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 460 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी। यह रेंज इसे लंबी यात्राओं के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प बनाती है।

चार्जिंग की बात करें तो नॉर्मल चार्जर से इसकी बैटरी को 20 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगेगा। वहीं फास्ट चार्जर के जरिए इसे 30 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में सिर्फ 30 मिनट लगेंगे। यह कार परमानेंट मेग्‍नेट, सिंकोरियस मोटर के साथ आएगी, जो 134 हॉर्स पावर की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगी।

MG Windsor EV: पैनोरमिक सनरूफ समेत मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर्स

MG Windsor EV को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश किया जाएगा और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 2.5 PM 2.5 एयर फिल्‍टर, डिजिटल एसी, सेकेंड रो के लिए एसी वेंट्स, 360 डिग्री कैमरा, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टेयरिंग व्‍हील, की-लैस एंट्री, यूएसबी पोर्ट, वायरलैस चार्जर और ब्‍लूटूथ जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

इसके अलावा इसमें 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक टेलगेट, 135 डिग्री तक रिक्‍लाइन होने वाली बैकसीट, 6 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, 4 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, एंबिएंट लाइट, 8.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 1707 लीटर का बड़ा बूट स्‍पेस भी मिलेगा।

MG Windsor EV: ADAS से लैस होगी कार, सुरक्षा का रखा गया है खास ख्याल

MG Motor अपनी कारों में सुरक्षा का खास ख्याल रखती है और MG Windsor EV भी इसका अपवाद नहीं होगी। इसमें चार एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्‍ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), हिल होल्ड कंट्रोल (HHC), आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग सेंसर, इमोबिलाइजर, एंटी थेफ्ट अलार्म और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

MG Windsor EV की क्या होगी कीमत और कैसा होगा मुकाबला?

MG Windsor EV को 20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इस कीमत पर इसका मुकाबला Tata Nexon EV Max, Tata Curvv EV, Mahindra XUV400 और BYD Atto 3 जैसी गाड़ियों से होगा। देखना होगा कि MG Motor अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार के साथ बाजार में कैसा प्रदर्शन करती है।

Full View

Tags:    

Similar News