MG की इस EV ने भारत में मचाया गदर! सिर्फ 13 महीने में 50000 गाड़ियां बिकीं, जानें इसके फीचर्स और कीमत
MG Windsor EV Sales Record India: MG Windsor EV ने भारत में सिर्फ 13 महीने में 50,000 यूनिट्स की बिक्री का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। यह EV दमदार रेंज, आधुनिक फीचर्स और किफायती BaaS प्लान के साथ आती है। अपने प्रीमियम डिजाइन, शानदार परफॉर्मेंस और स्मार्ट प्राइसिंग की वजह से यह ग्राहकों की पहली पसंद बन रही है।
MG Windsor EV Sales Record in India News Hindi: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इस रेस में MG मोटर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। कंपनी की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार, MG Windsor EV ने लॉन्च के सिर्फ 13 महीने में ही यानि लगभग 400 दिनों में 50,000 यूनिट्स की बिक्री का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। इस शानदार सफलता के साथ, यह भारत में सबसे तेजी से 50,000 यूनिट्स बेचने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बन गई है। हाल ही में कंपनी ने इसकी पहली एनिवर्सरी पर एक लिमिटेड एडिशन Windsor Inspire भी लॉन्च किया था। चलिए जानते हैं कि इस MG Windsor EV कार में ऐसा क्या खास है जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं।
जबरदस्त पावर और लंबी रेंज
MG Windsor EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन्स में पेश किया गया है, जो ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से चुनने का विकल्प देता है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 38kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 332 किलोमीटर (MIDC) तक की रेंज देता है। वहीं, इसका नया टॉप-स्पेक 'Windsor Pro' वेरिएंट 52.9kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 449 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज ऑफर करता है। दोनों ही वेरिएंट्स में पावर और टॉर्क के आंकड़े (134bhp और 200Nm) समान हैं, जो शहर और हाईवे, दोनों के लिए बेहतरीन परफॉरमेंस देते हैं।
फीचर्स की लंबी लिस्ट
MG ने इस EV को मॉडर्न और प्रीमियम फीचर्स से पूरी तरह लोड किया है। कार के अंदर बैठते ही सबसे पहले नजर इसके 15.6-इंच के बड़े टैबलेट जैसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पर पड़ती है। इसके अलावा, बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए इसमें 9-स्पीकर वाला इंफिनिटी साउंड सिस्टम, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 256-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। अन्य फीचर्स में वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, और व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग जैसे एडवांस ऑप्शन्स भी शामिल हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं।
कीमत और अनोखा BaaS प्लान
MG Windsor EV की सबसे बड़ी खासियत इसका फ्लेक्सिबल प्राइसिंग ऑप्शन है। कंपनी इसे 'बैटरी-एज-अ-सर्विस' (BaaS) प्लान के साथ भी बेचती है। इसके बेस Excite वेरिएंट की कीमत BaaS प्लान के साथ 10 लाख रुपये (साथ में 3.9 रुपये प्रति किमी) है, जबकि बिना इस प्लान के यह 14 लाख रुपये की है। वहीं, Essence Pro वेरिएंट BaaS के साथ 13.39 लाख रुपये (साथ में 4.5 रुपये प्रति किमी) और बिना प्लान के 18.39 लाख रुपये में उपलब्ध है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए एक स्मार्ट चॉइस है जो कम अपफ्रंट कॉस्ट में EV खरीदना चाहते हैं।
इन गाड़ियों से है सीधी टक्कर
भारतीय EV बाजार में MG Windsor EV का मुकाबला काफी तगड़ा है। इसका सीधा कॉम्पिटिशन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV और महिंद्रा की पावरफुल Mahindra XUV400 से है। अपनी आकर्षक कीमत, दमदार फीचर्स और शानदार रेंज के दम पर Windsor EV इन दोनों गाड़ियों को कड़ी चुनौती दे रही है और बिक्री के आंकड़े इस बात का सबूत हैं।