Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹3 करोड़ से शुरू, जानें क्यों है यह सुपरकार खास

Mercedes-AMG GT 63 And GT 63 Pro Launched in India News Hindi: नई Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro भारत में लॉन्च हुई हैं, जिनकी कीमत ₹3 करोड़ से शुरू होती है। ये कारें दमदार V8 इंजन, तेज रफ्तार, नई 2+2 सीटिंग और स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती हैं। GT 63 Pro और भी पावरफुल वर्जन है, जो जनवरी 2026 से उपलब्ध होगी।

Update: 2025-06-28 15:31 GMT

Mercedes-AMG GT 63 And GT 63 Pro Launched in India News Hindi: भारत में लग्ज़री परफॉर्मेंस कारों की रेंज को और मजबूत करते हुए Mercedes-Benz ने अपनी नई जनरेशन की दो दमदार स्पोर्ट्स कारें: AMG GT 63 और GT 63 Pro पेश की हैं। इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः ₹3 करोड़ और ₹3.65 करोड़ रखी गई है, जो फिलहाल इंट्रोडक्टरी है।

इन दोनों मॉडल्स को देखकर पहली नजर में ही पता चल जाता है कि ये कारें केवल स्पीड और लग्जरी के लिए ही नहीं, बल्कि इंजीनियरिंग के शानदार नमूने के रूप में भी पेश की गई हैं। इन कारों की कीमत और परफॉर्मेंस ने पहले ही ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल मचा दी है। अब सवाल ये है – आखिर इनमें ऐसा क्या खास है जो इन्हें इतनी खास बनाता है? आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

SL 55 वाले प्लेटफॉर्म पर बनी हैं ये दमदार कूपे कारें

GT 63 और GT 63 Pro को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल पहले से भारत में मौजूद Mercedes-AMG SL 55 में हो चुका है। दोनों गाड़ियों में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो इनकी स्पीड और ताकत को नए स्तर पर ले जाता है। खास बात यह है कि GT 63 Pro को और भी ज़्यादा दमदार बनाया गया है, जिससे इसकी पकड़ और परफॉर्मेंस और बेहतर हो जाती है। जहां GT 63 में 577bhp पावर और 800Nm टॉर्क मिलता है, वहीं GT 63 Pro में 604bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क देखने को मिलता है।

चंद सेकेंड में हवा से बातें करती है ये AMG कार

दोनों कारें 4मैटिक+ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती हैं और 9-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। GT 63 सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि GT 63 Pro इस आंकड़े को महज 3.1 सेकंड में हासिल कर लेती है। टॉप स्पीड की बात करें तो GT 63 की अधिकतम रफ्तार 315 किमी/घंटा है, वहीं Pro वर्जन 317 किमी/घंटा तक जा सकता है।

पहले से बड़ी और ज्यादा बोल्ड दिखने वाली डिजाइन

इस बार Mercedes ने GT 63 को पहले से ज्यादा बड़ा और बोल्ड बनाया है। नई कार अपने पुराने मॉडल के मुकाबले 182mm लंबी, 45mm चौड़ी और 66mm ऊंची है, साथ ही व्हीलबेस में 70mm की बढ़त भी की गई है। डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रंट पैनामेरिकाना ग्रिल, LED हेडलाइट्स और स्लीक रैप-अराउंड टेललाइट्स इसे एक मस्कुलर और स्पोर्टी अपील देते हैं। कंपनी ने इसे सन येलो, सिलेनाइट ग्रे, हाई-टेक सिल्वर, ऑब्सिडियन ब्लैक और स्पेक्ट्रल ब्लू जैसे आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है।

GT 63 Pro में दिए गए हैं रेसिंग इंस्पायर्ड बदलाव

GT 63 Pro वर्जन में कई एयरोडायनामिक बदलाव किए गए हैं, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में और बेहतर बनाते हैं। इस मॉडल में सामने की तरफ नया बंपर, साइड पर कार्बन फाइबर सिल्स और पीछे एक स्पेशल कार्बन फाइबर विंग दिया गया है, जो कार को ज्यादा स्टेबल बनाता है। कंपनी का दावा है कि इससे फ्रंट लिफ्ट 30 किलोग्राम कम होती है और रियर डाउनफोर्स 15 किलोग्राम तक बढ़ जाता है।

अब 2+2 सीटिंग के साथ मिल रहा है ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट

इंटीरियर की बात करें तो यह पहली बार है जब GT 63 को 2+2 सीटिंग के साथ पेश किया गया है। यानी अब यह सिर्फ एक रेसिंग मशीन नहीं, बल्कि परिवार के साथ भी थोड़ा बहुत इस्तेमाल करने लायक बन गई है। इसका केबिन SL 55 से इंस्पायर्ड है और इसमें थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्ट सीट्स, नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। बर्मेस्टर 3D साउंड सिस्टम को आप ऑप्शनल तौर पर चुन सकते हैं।

डिलीवरी की टाइमलाइन भी हो चुकी है तय

Mercedes का कहना है कि GT 63 की डिलीवरी भारत में दिसंबर 2025 से शुरू की जाएगी, जबकि GT 63 Pro वर्जन की पहली यूनिट्स जनवरी 2026 से ग्राहकों तक पहुंचना शुरू होंगी।

Porsche 911 Carrera से होगा सीधा मुकाबला

AMG GT 63 और GT 63 Pro की एंट्री के साथ भारत के परफॉर्मेंस कार बाजार में मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। इनका सामना Porsche 911 Carrera 4 GTS जैसी लग्ज़री स्पोर्ट्स कारों से होगा, लेकिन अपनी ताकतवर परफॉर्मेंस और मॉडर्न फीचर्स के दम पर ये कारें बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।

AMG की ये नई पेशकश लग्ज़री और पावर का जबरदस्त कॉम्बो

Mercedes-AMG की यह नई पेशकश दिखा रही है कि भारत में अब लग्ज़री और हाई परफॉर्मेंस कारों का बाजार सिर्फ बढ़ ही नहीं रहा, बल्कि और भी ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी-फोकस्ड हो रहा है।


Tags:    

Similar News