मात्र 3 सेकंड में पकड़ेगी 100 किमी की रफ्तार! भारत में लॉन्च हुई नई Ducati XDiavel V4, जानें कीमत और फीचर्स

Ducati XDiavel V4 Launched India News: Ducati ने भारत में अपनी दमदार क्रूजर XDiavel V4 लॉन्च कर दी है। ₹30.89 लाख की शुरुआती कीमत वाली यह बाइक महज 3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसमें 1158cc का V4 इंजन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Update: 2025-12-29 18:14 GMT

Image Source: ducati.com

New Ducati XDiavel V4: डुकाटी इंडिया ने अपनी प्रीमियम क्रूजर रेंज को बढ़ाते हुए नई XDiavel V4 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह बाइक उन राइडर्स के लिए तैयार की गई है जो क्रूजर का कंफर्ट और स्पोर्ट्स बाइक की पावर एक साथ चाहते हैं। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 30.89 लाख रुपये तय की है। यह मॉडल अब रेगुलर Diavel V4 के ऊपर पोजीशन किया गया है और इसकी बिक्री देशभर के चुनिंदा डुकाटी डीलरशिप्स के जरिए की जाएगी।

डिजाइन और लुक: लो-स्लंग और मस्कुलर

नई XDiavel V4 का डिजाइन क्लासिक क्रूजर वाला है, जो सड़क पर काफी लंबी और नीची (लो-स्लंग) नजर आती है। इसमें स्टील मोनोकोक फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है और पीछे की तरफ सिंगल-साइडेड एल्युमीनियम स्विंगआर्म दिया गया है। बाइक की सीट की ऊंचाई सिर्फ 770 mm है, जो इसे चलाने में काफी आसान बनाती है। राइडर के कंफर्ट के लिए इसमें आगे की तरफ सेट किए गए 'एडजस्टेबल फुटपेग्स' मिलते हैं, जिन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से सेट किया जा सकता है।

इंजन और परफॉर्मेंस: 3 सेकंड में 0-100 की स्पीड

इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी इसका 1,158cc का V4 ग्रैन-टूरिस्मो इंजन है। यह इंजन 168bhp की मैक्सिमम पावर और 126Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और टू-वे क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह पावरफुल क्रूजर मात्र 3 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। ब्रेकिंग के लिए इसमें ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स के साथ 330mm के ट्विन डिस्क दिए गए हैं।

हाई-टेक फीचर्स और सेफ्टी पैकेज

XDiavel V4 में इलेक्ट्रॉनिक्स का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 6.9-इंच का बड़ा TFT कलर डिस्प्ले मिलता है, जो बाइक की सभी सेटिंग्स को कंट्रोल करता है। राइडिंग को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें 6-एक्सिस IMU के साथ कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और पावर लॉन्च जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, लंबी राइड के लिए राइडर्स को अलग-अलग पावर मोड्स और राइडिंग मोड्स के साथ क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है।

कीमत, बुकिंग और डिलीवरी

डुकाटी ने XDiavel V4 को दो कलर वेरिएंट्स में पेश किया है। 'बर्निंग रेड' कलर की एक्स-शोरूम कीमत 30.89 लाख रुपये और 'ब्लैक लावा' ट्रिम की कीमत 31.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। कंपनी इस बाइक को भारत में लिमिटेड संख्या में ही बेचेगी। इसकी बुकिंग्स आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी हैं, जबकि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी साल 2026 की शुरुआत से मिलना शुरू होगी।

Tags:    

Similar News