Maruti Fronx बनी देश की सुपरहिट SUV, 5 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार, जानें इसके सभी फीचर्स और कीमत
Maruti Suzuki Fronx Crosses 5 Lakh Production Units News Hindi: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने सिर्फ 18 महीनों में 5 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। दमदार इंजन, शानदार माइलेज, हाई-टेक फीचर्स और बेहतरीन सेफ़्टी के कारण यह SUV भारत और विदेश दोनों जगह ग्राहकों की पसंद बन गई है।
Maruti Suzuki Fronx Crosses 5 Lakh Production Units News Hindi: मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Fronx ने भारतीय बाजार में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। मार्च 2023 में लॉन्च हुई इस एसयूवी ने मात्र 18 महीनों में 5 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया। तगड़े मुकाबले के बावजूद यह कार ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है।
भारत और विदेश दोनों जगह छाया जादू
Frnox की परफॉर्मेंस सिर्फ भारतीय बाजार में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी स्ट्रॉन्ग रही है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में Frnox पैसेंजर कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार बनकर उभरी। डोमेस्टिक मार्केट में भी इसने टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग कार्स में अपनी जगह बनाए रखी है। टेक्निकल टर्म्स में बात करें तो Frnox मारुति की पहली मेड-इन-इंडिया SUV है, जिसे जापान जैसे एडवांस्ड मार्केट में भी एक्सपोर्ट किया गया है। ये अपने आप में इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बड़ा अचीवमेंट है।
पावरफुल इंजन और शानदार माइलेज
Maruti Fronx दो दमदार इंजन विकल्पों के साथ आती है:
▪︎1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन: 89 बीएचपी पावर और 113 न्यूटन मीटर टॉर्क, 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ।
▪︎1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बो इंजन: 99 बीएचपी पावर और 148 न्यूटन मीटर टॉर्क, 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ।
माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट 21 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है, जबकि CNG वेरिएंट 28.51 किमी/किग्रा की माइलेज पेश करता है।
हाई-टेक फीचर्स और सेफ़्टी
Fronx फीचर्स के मामले में भी प्रीमियम एसयूवी है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और 9-इंच HD इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो भी दिया गया है।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं। जापान NCAP क्रैश टेस्ट में इसने 4-स्टार रेटिंग भी हासिल की है, जो इसे और भरोसेमंद बनाता है।
कीमत और उपलब्धता
Maruti Fronx की शुरुआती कीमत 7.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं इसका CNG वर्जन 8.54 लाख रुपये से शुरू होता है। साथ ही फरवरी 2025 में इसने 21,400 यूनिट की मासिक बिक्री दर्ज कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।