Mahindra Vision S कॉन्सेप्ट का हुआ खुलासा, बोलेरो का लुक और टेक्नोलॉजी में आएगा बड़ा अपग्रेड

Mahindra Vision S Concept Revealed News Hindi: महिंद्रा ने 15 अगस्त 2025 को Vision S कॉन्सेप्ट पेश किया, जिसका डिजाइन और फीचर्स नई बोलेरो में देखने को मिल सकते हैं। यह दमदार SUV नई NU.IQ प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिसमें मॉडर्न लुक, ऑफ-रोड फीचर्स और पेट्रोल, डीजल व इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा।

Update: 2025-08-15 17:55 GMT

Mahindra Vision S Concept Revealed News Hindi: महिंद्रा ने 15 अगस्त 2025 को अपने Freedom NU इवेंट में कई नए SUV कॉन्सेप्ट्स से पर्दा उठाया, जिनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में Mahindra Vision S रही। यह कॉन्सेप्ट मॉडल कंपनी की नई NU.IQ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और माना जा रहा है कि इसके कई डिजाइन फीचर्स आने वाली नई जनरेशन बोलेरो में देखने को मिल सकते हैं।

दमदार और मॉडर्न डिजाइन

Mahindra Vision S कॉन्सेप्ट का डिजाइन काफी बॉक्सी और स्ट्रेट लाइन्स पर बेस्ड है, जिससे इसमें क्लासिक SUV का फील और मॉडर्न टच दोनों मिल जाते हैं। फ्रंट प्रोफाइल में नया ट्विन पीक्स लोगो दिया गया है, साथ में वर्टिकली स्टैक्ड LED लाइट्स और L-शेप हेडलैम्प्स, जो पूरी तरह से अप-टू-डेट टेक्नोलॉजी को शो करते हैं। बंपर पर रडार यूनिट और पार्किंग सेंसर जैसी एडवांस्ड टेक्निकल फीचर्स लगे हैं, जो सेफ्टी और यूजर कंवीनियंस दोनों बढ़ाते हैं। बोनट पर लिंब राइजर्स और रूफ-माउंटेड लाइट्स इसे ऑफ-रोडिंग रेडी लुक देते हैं, यानी SUV की प्रैक्टिकलिटी और परफॉर्मेंस दोनों का ध्यान रखा गया है।

साइड और रियर प्रोफाइल

SUV के साइड प्रोफाइल में हाई स्टांस, मोटी क्लैडिंग और 19-इंच स्टार-शेप अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। रियर ब्रेक कैलिपर्स लाल रंग में दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टी फील देते हैं। केर्ब साइड पर रूफ लैडर, राइट साइड पर जेरी कैन, कैमरा-बेस्ड ORVMs, साइड स्टेप्स और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल जैसी डिटेल्स इसे प्रीमियम लुक देती हैं। पीछे की तरफ इनवर्टेड L-शेप टेल लाइट्स और चार पिक्सल लाइट्स इसे और भी यूनिक बनाते हैं।

नई प्लेटफॉर्म की खासियत

Mahindra Vision S को बिल्कुल नए NU.IQ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये प्लेटफॉर्म 3,990 मिमी से 4,320 मिमी तक की लंबाई वाली SUVs को सपोर्ट करता है, जिससे ये सब-4 मीटर और उससे बड़े दोनों सेगमेंट के लिए उपयुक्त बन जाता है। खास बात ये है कि इसके केबिन की स्पेस, आकार के हिसाब से काफी ज्यादा है। इस प्लेटफॉर्म में FWD और AWD दोनों ड्राइव कॉन्फिगरेशन का सपोर्ट है, साथ ही पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक इन तीनों तरह के पावरट्रेन इसमें इस्तेमाल किए जा सकते हैं। एडिशनली, इसे LHD और RHD दोनों मार्केट्स के लिए भी मॉडिफाई किया जा सकता है।

बोलेरो से कनेक्शन

कुछ ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि Mahindra Vision S में जो बॉक्सी डिजाइन, मजबूत रोड प्रेजेंस और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं, उसी तरह के एलिमेंट्स नई Bolero में भी देखने को मिल सकते हैं। इन डिजाइन अपग्रेड्स के चलते अगली जनरेशन Bolero की विजुअल अपील और फंक्शनलिटी, दोनों में काफी सुधार हो सकता है।

अगर Mahindra Vision S की डिजाइन और टेक्नोलॉजी को प्रोडक्शन मॉडल में इंटीग्रेट करती है, तो आने वाले समय में Bolero सिर्फ रूरल एरिया नहीं, बल्कि अर्बन मार्केट में भी स्टाइल और पावर का एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है।


Tags:    

Similar News