Mahindra Thar: अचानक महंगी हुई महिंद्रा थार! अब क्या 11.35 लाख से भी कम में मिल पाएगी? जानें पूरी खबर
Mahindra Thar: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय ऑफ-रोड गाड़ी थार की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कुछ मॉडल्स अब 10,000 रुपये ज्यादा महंगे हो गए हैं। थार की शुरुआती कीमत अब 11.35 लाख रुपये हो गई है। वहीं, कंपनी जल्द ही थार का 5 दरवाजों वाला वर्जन लाने की भी योजना बना रही है। इसे अगस्त 2024 में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अभी इसकी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है।
Mahindra Thar Price Hike May 2024: महिंद्रा ने हाल ही में कंपनी ने चुपचाप थार की कुछ खास मॉडल्स की कीमतों में 10,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। अब गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.35 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन यह खबर सिर्फ इतनी ही नहीं है। महिंद्रा जल्द ही थार का 5 दरवाजों वाला नया वर्जन लाने की तैयारी में है। आइये जानते हैं पूरी डिटेल्स...
महिंद्रा थार: 10,000 रुपये की बढ़ोतरी
कुछ खास मॉडल्स की कीमतों में 10,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इस बदलाव के बाद अब थार की शुरुआती कीमत 11.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं, सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत अब 17.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच गई है।
कंपनी ने सबसे बेस मॉडल AX(O) डीजल MT RWD की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा, LX डीजल MT RWD और LX पेट्रोल AT RWD की कीमतों में भी इतना ही इजाफा किया गया है। इन बदलावों के बाद, LX डीजल MT RWD की नई कीमत 12.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और LX पेट्रोल AT RWD की कीमत 14.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। बाकी सभी मॉडल्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
महिंद्रा थार: द पॉपुलर ऑफ-रोड चॉइस
महिंद्रा थार भारतीय बाजार में सबसे पसंद की जाने वाली ऑफ-रोड SUV गाड़ियों में से एक है। इसकी टक्कर मारुति सुजुकी जिमनी और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से होती है। थार तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है - 2.2-लीटर CRDe डीजल, 1.5-लीटर CRDe डीजल और 2.0-लीटर TGDi पेट्रोल। गाड़ी के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
महिंद्रा थार 5-डोर: क्या जल्द होने वाली है लॉन्च?
खबरों के अनुसार, महिंद्रा थार का जल्द ही 5 दरवाजों वाला वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी को "अर्मडा" नाम दिया जा सकता है और इसे 15 अगस्त को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।