Lamborghini Fenomeno का हुआ खुलासा, Hybrid V12 इंजन से बनेगी कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल कार
Lamborghini Fenomeno Revealed News Hindi: लेम्बोर्गिनी कंपनी ने मोंटेरे कार वीक 2025 के दौरान अपनी नई सुपरकार Lamborghini Fenomeno (लेम्बोर्गिनी फेनोमेनो) से पर्दा उठा दिया है। सिर्फ 29 यूनिट में बनी यह कार Hybrid V12 इंजन से 1094hp पावर देती है और 2.4 सेकंड में 100 Kmph पकड़ लेती है।
Lamborghini Fenomeno Revealed News Hindi: लेम्बोर्गिनी ने इस बार फिर टेक्निकल गेम चेंज कर दिया है। मोंटेरे कार वीक 2025 में कंपनी ने अपनी नई सुपरकार Lamborghini Fenomeno (लेम्बोर्गिनी फेनोमेनो) पेश की है। इसमें हाइब्रिड V12 इंजन लगाया गया है, जो इसे अब तक की सबसे ज्यादा पावरफुल लेम्बोर्गिनी बनाता है। इंजन की यह कॉन्फिगरेशन न केवल पावर आउटपुट बढ़ाती है बल्कि एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस में भी बड़ा बूस्ट देती है।
सिर्फ 29 यूनिट बनीं
कंपनी ने इस कार को अल्ट्रा-लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश किया है और ग्लोबली Fenomeno की सिर्फ 29 यूनिट्स प्रोड्यूस की गई हैं। दिलचस्प पॉइंट ये है कि लॉन्च के साथ ही सारी यूनिट्स तुरंत सोल्ड आउट हो गईं। अब ये कार सिर्फ उन्हीं कस्टमर्स के पास है, जिन्हें लेम्बोर्गिनी ने पहले से प्री-शॉर्टलिस्ट किया था। बाकी कस्टमर्स के लिए ये मॉडल अब अवेलेबल नहीं है।
Countach से इंस्पायर्ड डिजाइन
Fenomeno का डिज़ाइन Lamborghini Countach से काफी हद तक इंस्पायर्ड है। फ्रंट में शार्प नोज़, Y-शेप टेललाइट्स और रेसिंग स्टाइल एयर चैनल्स इसकी एग्रेसिव अपील को बढ़ाते हैं। रियर साइड में एक्टिव विंग और हेक्सागोनल एग्जॉस्ट इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देता है। पूरा बॉडी स्ट्रक्चर हल्के कार्बन-फाइबर से बना है, जिससे गाड़ी की स्पीड और ओवरऑल परफॉर्मेंस दोनों बेहतर होती हैं।
अंदर से भी बेहद खास
इस कार का इंटीरियर पूरी तरह से ड्राइवर-केंद्रित रखा गया है। इसमें डिजिटल कॉकपिट, मोटरस्पोर्ट-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील और सेंट्रल कंसोल शामिल हैं। Fenomeno का केबिन डिजाइन काफी हद तक Lamborghini Revuelto से मिलता है। इसमें लगा एडवांस्ड सस्पेंशन और कार्बन-सिरेमिक ब्रेक सिस्टम कार को न सिर्फ शहरी सड़कों बल्कि रेस ट्रैक पर भी बेहद सटीक कंट्रोल देने में सक्षम बनाता है।
इंजन और पावर
Lamborghini Fenomeno में लगा है 6.5 लीटर V12 इंजन, जो तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स और 7kWh बैटरी के साथ काम करता है। यह कॉम्बिनेशन मिलकर करीब 1094hp की पावर देता है। इतनी ताकत के दम पर यह कार 2.4 सेकंड में 0 से 100 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 350 Kmph है।
भविष्य की झलक
Fenomeno सिर्फ एक लिमिटेड एडिशन कार नहीं है, बल्कि यह लेम्बोर्गिनी के भविष्य की झलक भी है। कंपनी अब इलेक्ट्रिफाइड सुपरकार्स पर फोकस कर रही है और Fenomeno उसी दिशा में बड़ा कदम है।