KTM राइडर्स सावधान! 390 Adventure X और Enduro R समेत कई बाइक्स में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने जारी किया रिकॉल

KTM Bike Recall News: KTM ने 390 सीरीज की कुछ बाइक्स में साइड स्टैंड से जुड़ी सुरक्षा समस्या के चलते ग्लोबल रिकॉल जारी किया है। भारत में 390 Adventure X और Enduro R इससे प्रभावित हैं। कंपनी फ्री में पार्ट बदल रही है और राइडर्स को जल्द सर्विस सेंटर जाने की सलाह दी गई है।

Update: 2025-12-22 18:28 GMT

Image Source: press.ktm.com

KTM Bike Recall News Hindi: अगर आप भी KTM की पावरफुल बाइक्स के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रियाई दिग्गज कंपनी KTM ने अपनी पॉपुलर 390 सीरीज की मोटरसाइकिलों के लिए एक बड़ा ग्लोबल रिकॉल जारी किया है। इस महीने कंपनी की ओर से यह दूसरी बड़ी घोषणा है, जिससे राइडर्स के बीच हलचल मच गई है। इस बार समस्या बाइक के साइड स्टैंड से जुड़ी है, जो सुरक्षा के लिहाज से काफी गंभीर हो सकती है। कंपनी ने प्रभावित ग्राहकों से जल्द से जल्द संपर्क करने को कहा है।

क्यों किया गया रिकॉल? ये है असली वजह

KTM की इंटरनल क्वालिटी जांच में सामने आया है कि 390 सीरीज के कुछ मॉडल्स में साइड स्टैंड स्प्रिंग टूटने की समस्या आ सकती है। कंपनी के मुताबिक, हाई इंजन वाइब्रेशन की वजह से खास परिस्थितियों में साइड स्टैंड का स्प्रिंग अचानक टूट सकता है। यह दिक्कत मुख्य रूप से उन बाइक्स में देखी गई है जिनमें फोर्ज्ड साइड स्टैंड का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि अभी तक ऐसे बहुत कम मामले सामने आए हैं, लेकिन कंपनी ने राइडर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।

इन बाइक्स पर पड़ेगा असर

इस रिकॉल का असर KTM की 390 रेंज के चुनिंदा मॉडल्स पर पड़ रहा है। भारत की बात करें तो KTM 390 Adventure X और 390 Enduro R के ग्राहक इससे प्रभावित हो सकते हैं। वहीं ग्लोबल मार्केट में 390 Adventure R और 390 SMC R को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। कंपनी ने कहा है कि दूसरे डिजाइन वाले स्टैंड्स में यह दिक्कत नहीं है। अगर आपके पास भी इनमें से कोई मॉडल है, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

फ्री में होगा काम, ऐसे मिलेगा सॉल्यूशन

KTM ने इस समस्या को सुलझाने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली है। प्रभावित बाइक ओनर्स को कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर्स पर जाना होगा। यहां टेक्नीशियन साइड स्टैंड स्प्रिंग को बदलेंगे और साथ ही एक नया रबर प्रोटेक्टिव पार्ट भी फिट करेंगे। इसके अलावा, कुछ बाइक्स में साइड स्टैंड सेंसर रिटेनिंग प्लेट भी बदली जाएगी ताकि स्विच की रिलायबिलिटी और बेहतर हो सके। खास बात यह है कि रिकॉल के तहत होने वाला यह सारा काम बिल्कुल फ्री ऑफ चार्ज होगा।

इंजन और फ्यूल टैंक में भी थी दिक्कत

आपको बता दें कि KTM ने हाल ही में इंजन स्टॉलिंग और फ्यूल टैंक कैप सील में खराबी को लेकर भी रिकॉल जारी किया था। 2024 से 2026 के बीच बनी कई 390 Duke और Adventure मॉडल्स में लो RPM पर इंजन बंद होने की शिकायत मिली थी, जिसे ECU सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए ठीक किया जा रहा है। साथ ही, 125, 250 और 390 Duke के फ्यूल कैप की सील में क्रैक की समस्या को भी कंपनी मुफ्त में ठीक कर रही है।

राइडर्स के लिए कंपनी की जरूरी सलाह

जब तक आप अपनी बाइक को सर्विस सेंटर नहीं ले जाते, तब तक KTM ने एक अस्थायी समाधान सजेस्ट किया है। कंपनी का कहना है कि राइडर सुरक्षा के लिए साइड स्टैंड को किसी रबर बैंड या ऐसी ही किसी चीज से बांधकर रखें ताकि चलते समय स्टैंड अचानक नीचे न गिर जाए। प्रभावित ग्राहकों को KTM की ओर से डायरेक्ट मैसेज या लेटर के जरिए जानकारी दी जा रही है। आप KTM कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना VIN नंबर डालकर भी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News