Kawasaki का धमाका: Ninja बाइक्स पर ₹2.5 लाख की भारी छूट, जानें ZX-10R से Ninja 300 तक की नई कीमतें
Kawasaki Ninja Bikes Discounts January 2026 News: Kawasaki इंडिया ने जनवरी 2026 में Ninja सीरीज की बाइक्स पर बंपर ऑफर पेश किया है। ZX-10R से लेकर Ninja 300 तक ₹2.5 लाख तक की भारी छूट मिल रही है। यह लिमिटेड पीरियड ऑफर स्टॉक रहने तक देशभर के डीलरशिप पर उपलब्ध है।
Image Source: www.kawasaki-india.com
Kawasaki Ninja Bikes Discounts January 2026 News: अगर आप भी रफ्तार के दीवाने हैं और एक दमदार सुपरबाइक घर लाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए साल 2026 की सबसे बड़ी खबर आ चुकी है। कावासाकी इंडिया ने अपनी मशहूर 'Ninja' सीरीज की बाइक्स पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। कंपनी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ग्राहकों को ₹2.5 लाख तक की भारी बचत करने का मौका दे रही है। यह लिमिटेड पीरियड ऑफर जनवरी 2026 के अंत तक ही उपलब्ध है, जो प्रीमियम बाइक लवर्स के लिए बड़ी डील साबित हो सकती है।
Kawasaki Ninja ZX-10R पर सबसे तगड़ी बचत
इस सेल में सबसे ज्यादा चर्चा दिग्गज सुपरबाइक Ninja ZX-10R की हो रही है। इस फ्लैगशिप मॉडल पर सीधे तौर पर 2.5 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। भारी कटौती के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत घटकर अब 18.29 लाख रुपये रह गई है। रफ्तार और परफॉर्मेंस के मामले में इस बाइक का ट्रैक पर कोई मुकाबला नहीं है, और इस नए प्राइस टैग ने इसे प्रीमियम सेगमेंट में काफी कॉम्पिटिटिव बना दिया है।
Ninja 1100SX और ZX-6R के खास ऑफर्स
कावासाकी ने सिर्फ टॉप मॉडल ही नहीं, बल्कि टूरिंग और मिडिलवेट सेगमेंट में भी बड़े फायदे दिए हैं। Ninja 1100SX पर कंपनी 1.43 लाख रुपये की छूट दे रही है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 12.99 lakh रुपये हो गई है। वहीं, अगर बात करें Ninja ZX-6R की, तो इस पर कैश डिस्काउंट के बजाय कंपनी ₹83,000 की वैल्यू वाला प्रीमियम 'ओहलिन्स स्टीयरिंग डैम्पर' बिल्कुल फ्री दे रही है। यह फीचर बाइक की हैंडलिंग और स्टेबिलिटी को तेज रफ्तार पर काफी बेहतर बना देता है।
बजट सेगमेंट वाली Ninja बाइक्स पर भी भारी छूट
जो लोग एंट्री-लेवल या मिड-सेगमेंट स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते हैं, उनके लिए भी डील्स मौजूद हैं। कावासाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Ninja 300 पर 28,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे अब इसकी कीमत महज 2.89 लाख रुपये हो गई है। इसी तरह, Ninja 500 पर 17,000 रुपये और रोज की राइड के लिए पसंद की जाने वाली Ninja 650 पर 27,000 रुपये की राहत दी जा रही है। अब Ninja 650 की नई शोरूम कीमत 7.64 लाख रुपये है।
ऑफर की डेडलाइन और स्टॉक की जानकारी
कावासाकी इंडिया के ये सभी ऑफर्स पूरे देश में लागू हैं, लेकिन स्टॉक सीमित होने की वजह से यह जल्दी खत्म हो सकते हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये बेनिफिट्स सिर्फ जनवरी 2026 के आखिरी तक ही लागू रहेंगे। शोरूम जाने से पहले अपने नजदीकी डीलर से स्टॉक की जानकारी जरूर लें, क्योंकि अलग-अलग शहरों और स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर डीलरशिप लेवल पर कुछ और स्थानीय ऑफर्स भी मिल सकते हैं।