Jeep Meridian X: Jeep ने भारत में लॉन्च की धांसू एसयूवी Jeep Meridian X, शुरुआती कीमत 34.27 लाख रुपये से शुरू
Jeep Meridian X: Jeep ने भारत में नई धांसू एसयूवी Jeep Meridian X लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 34.27 लाख रुपये है। यह स्पेशल एडिशन है, जिसे खास डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें ग्रे कलर की छत और अलॉय व्हील्स मिलते हैं। साथ ही कई और फीचर्स हैं, जैसे स्पेशल लाइट्स, एयर प्यूरीफायर और डैश कैम आदि। इंजन वही 2.0 लीटर का है, जो 168bhp की पावर देता है। कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि गाड़ी ऑटोमैटिक या मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।
Jeep Meridian X: Jeep ने भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री मारी है अपनी नई एसयूवी Jeep Meridian X के साथ। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 34.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये एक स्पेशल एडिशन मॉडल है, जिसमें आपको कुछ खास डिजाइन के साथ-साथ कई अतिरिक्त फीचर्स भी मिलेंगे।
हालांकि, इस गाड़ी के इंजन और मैकेनिकल पार्ट्स बिल्कुल स्टैंडर्ड मेरिडियन वाले ही हैं। गाड़ी की बुकिंग अभी शुरू हो चुकी है, जिसे आप जीप की वेबसाइट या किसी भी जीप डीलरशिप पर जाकर करा सकते हैं। आइए जानते है इस लॉन्च हुई Jeep Meridian X गाड़ी के डिज़ाइन, इंजन और परफॉरमेंस के बारें में विस्तार से।
Jeep Meridian X का खास डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो जिप मेरिडियन X में आपको कुछ खास चीजें देखने को मिलेंगी, मसलन ग्रे कलर की छत और ग्रे रंग की डिज़ाइन वाली अलॉय व्हील्स। इसके अलावा इस गाड़ी में कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
जैसे कि कार के नीचे लगने वाली लाइट्स जो दरवाजा खोलने पर जलती हैं (पडल लैम्प्स), मनचाहे रंग में रोशनी देने वाली लाइटिंग (प्रोग्रामेबल एंबियंट लाइटिंग), सनशेड्स, एयर प्यूरीफायर, आगे और पीछे के लिए डैश कैम और प्रीमियम कार्पेट मैट्स।
Jeep Meridian X का इंजन और परफॉरमेंस
जैसा कि हमने बताया, इस गाड़ी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन लगा है जो 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
फिलहाल, जीप ने अभी यह कन्फर्म नहीं किया है कि जिप मेरिडियन X ऑटोमैटिक या मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। साथ ही ये भी पता नहीं चला है कि ये गाड़ी 4X2 या 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि इस धांसू SUV की रफ्तार 198 किमी प्रति घंटा है और ये सिर्फ 10.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।