जनवरी 2025 में लॉन्च होंगी ये धांसू कारें! Mercedes-Benz से लेकर Maruti Suzuki तक, जानें सभी नए मॉडल्स की पूरी डिटेल्स
Upcoming New Cars Launch January 2025: जनवरी 2025 में कई नई कारें लॉन्च होंगी, जैसे: Mercedes-Benz G 580, Maruti eVitara, Hyundai Creta EV, Skoda Kylaq, Kia Syros, MG Cyberster, Tata Sierra EV और Tata Harrier EV।
Upcoming New Cars Launch January 2025: 2024 का साल खत्म होने को है, और 2025 की शुरुआत ही ऑटो इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली है। जनवरी 2025 के महीने में भारत मोबिलिटी एक्सपो का आयोजन होगा, जहां कई बड़े ब्रांड्स अपनी नई कारों को लॉन्च करेंगे। Mercedes-Benz से लेकर Maruti Suzuki तक, सभी कंपनियां अपने नए मॉडल्स के साथ बाजार में धूम मचाने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं इन कारों के बारे में।
1. Mercedes-Benz G 580
लग्जरी कारों की दुनिया में Mercedes-Benz अपनी नई इलेक्ट्रिक कार 'G 580' को लॉन्च करेगी। यह कार बेहतरीन परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स के साथ आएगी, जो लग्जरी सेगमेंट में नए बेंचमार्क स्थापित करेगी।
2. Maruti eVitara
Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVitara को लॉन्च करेगी। यह कार सुजुकी के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसे भारतीय बाजार के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है।
3. Hyundai Creta EV
Hyundai अपनी मशहूर कार Creta को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी। Creta EV को 17 जनवरी 2025 को भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
4. Skoda Kylaq
Skoda ने अपनी नई कार Kylaq को 7.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसकी डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी, और यह कार अपने फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाएगी।
5. Kia Syros
Kia अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Syros को जनवरी 2025 में लॉन्च करेगी। इसकी बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी, और यह कार बजट सेगमेंट में धूम मचाएगी।
6. MG Cyberster
MG Motors भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार 'Cyberster' को लॉन्च करेगी। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ती है और 500 km की रेंज प्रदान करती है।
7. Tata Sierra EV
90 के दशक में मशहूर Tata Sierra को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया जाएगा। यह कार ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आएगी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए नए बेंचमार्क तय करेगी।
8. Tata Harrier EV
Tata Motors ने हाल ही में Harrier EV के कॉन्सेप्ट को पेश किया था। अब इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल जनवरी 2025 में लॉन्च होगा, जो इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में नई बेंचमार्क स्थापित करेगा।
जनवरी 2025 ऑटो लवर्स के लिए एक बेहद खास महीना साबित होने वाला है। अगर आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन कारों पर नजर जरूर रखें।