जनवरी 2025 में बजाज ने बंद कर दी ये 3 बाइक्स! पल्सर F250, प्लैटिना 110 ABS और CT125X अब नहीं मिलेंगी, जानें क्या है वजह
3 Bajaj Bikes Discontinued In January 2025: जनवरी 2025 में बजाज ने पल्सर F250, प्लैटिना 110 ABS और CT125X को बंद कर दिया है। कम डिमांड और बदलते ट्रेंड्स की वजह से ये बाइक्स अब मार्केट में नहीं मिलेंगी। बजाज नई बाइक्स लाने की तैयारी में है।
3 Bajaj Bikes Discontinued In January 2025: बजाज ऑटो ने जनवरी 2025 में अपनी तीन पॉपुलर बाइक्स – पल्सर F250, प्लैटिना 110 ABS और CT125X को भारतीय मार्केट से हटाने का फैसला किया है। ये बाइक्स पिछले कुछ सालों में लॉन्च हुई थीं, लेकिन कम डिमांड और बदलते कस्टमर प्रेफरेंस की वजह से अब इन्हें बंद कर दिया गया है। आइए जानते हैं क्यों नहीं चल पाईं ये बाइक्स और क्या है बजाज की अगली प्लानिंग।
1. पल्सर F250: पल्सर 220F का सक्सेसर बनने में नाकाम
पल्सर F250 को 2021 में लॉन्च किया गया था। इसे पल्सर 220F का सक्सेसर बनाने की कोशिश की गई, लेकिन यह बाइक उतनी पॉपुलर नहीं हो पाई। इसकी वजह थी कस्टमर्स का रुझान नेकेड स्ट्रीट बाइक्स की तरफ बढ़ना। पल्सर 220F आज भी बिक रही है, लेकिन F250 को बंद करना पड़ा। इसकी शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी, लेकिन यह बाइकर्स को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई।
2. प्लैटिना 110 ABS: ABS वाली पहली बाइक भी नहीं चल पाई
प्लैटिना 110 ABS को 2022 में लॉन्च किया गया था। यह बाइक 100-115cc सेगमेंट में पहली और एकमात्र ABS वाली बाइक थी। हालांकि, इसकी कीमत और कस्टमर्स की कम दिलचस्पी की वजह से इसे बंद कर दिया गया। अब सिर्फ इसका ड्रम ब्रेक वेरिएंट ही उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम) थी, लेकिन यह भी बाइकर्स को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई।
3. CT125X: सस्ती 125cc बाइक भी नहीं बच पाई
CT125X को 2022 में लॉन्च किया गया था। यह बाइक भारत की सबसे सस्ती 125cc कम्यूटर बाइक्स में से एक थी। इसका रफ एंड टफ डिज़ाइन कस्टमर्स को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाया, जिसकी वजह से इसकी डिमांड कम रही। इसकी शुरुआती कीमत 71,354 रुपये (एक्स-शोरूम) थी, लेकिन यह भी बाइकर्स को ज्यादा पसंद नहीं आई।
बजाज की अगली प्लानिंग: RS 200 का अपडेटेड वर्जन आ रहा है
बजाज ऑटो अब अपनी नई बाइक RS 200 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसके टीजर्स शेयर करना शुरू कर दिया है, जिससे लगता है कि इसकी लॉन्च डेट जल्द ही आने वाली है। बजाज की ये बाइक्स बंद हो गई हैं, लेकिन कंपनी नई टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन के साथ मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।