Hyundai Venue का नया अवतार, Thar का धांसू लुक! अक्टूबर में आ रही हैं ये 4 नई गाड़ियां, देखें लिस्ट
Upcoming Car Launches in India October 2025: अक्टूबर 2025 में कार लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। Hyundai Venue, Mahindra Bolero Neo, Thar और Skoda Octavia RS नई अपडेटेड वर्जन के साथ लॉन्च होने वाले हैं। ये कारें नए लुक, एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस के साथ आएंगी।
Upcoming Car Launches in India October 2025 News Hindi: कार लवर्स के लिए अक्टूबर 2025 का महीना बेहद रोमांचक होने वाला है। इस फेस्टिव सीजन में हुंडई, महिंद्रा और स्कोडा जैसी बड़ी कंपनियां अपनी बहुप्रतीक्षित गाड़ियों को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में GST में हुई कटौती और त्योहारी ऑफर्स के चलते कार खरीदना पहले से ज्यादा फायदेमंद हो गया है।
अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में एक नई कार खरीदने या अपनी पुरानी कार को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए कई शानदार विकल्प लेकर आ रहा है। आइए जानते हैं अक्टूबर 2025 में लॉन्च होने वाली टॉप 4 गाड़ियों के बारे में।
1. Hyundai Venue Facelift: एडवांस फीचर्स से होगी लैस
हुंडई अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। इसका फ्रंट लुक Exter और Alcazar से प्रेरित हो सकता है, जबकि पीछे की तरफ LED लाइट बार से जुड़े नए टेललैंप्स इसे मॉडर्न लुक देंगे।
इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव इसका कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले होगा, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर एक साथ जुड़े होंगे। इसके अलावा, इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ और Level 2 ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिल सकते हैं।
2. Mahindra Bolero Neo Facelift: ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश
थार के अलावा महिंद्रा अपनी बोलेरो नियो को भी अपडेट करके लॉन्च करेगी। इस फेसलिफ्टेड मॉडल की अनुमानित कीमत 10.21 लाख से 10.90 लाख रुपये के बीच हो सकती है। नए मॉडल में हॉरिजॉन्टल स्लैट्स वाली नई ग्रिल, हेडलैंप यूनिट्स में नए LED DRLs और एक रीडिजाइन किया गया लोअर बंपर मिलेगा।
केबिन को पहले से ज्यादा अपमार्केट फील देने के लिए ब्लैक और डार्क ब्राउन डुअल-टोन थीम, सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स और 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन दिया जा सकता है। इसमें वही पुराना 1.5-लीटर mHawk100 डीजल इंजन मिलने की संभावना है।
3. Mahindra Thar Facelift: नए अंदाज में और भी दमदार
अक्टूबर की सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक महिंद्रा थार का फेसलिफ्टेड 3-डोर वर्जन होगा, जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से 18 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। हाल ही में सामने आई स्पाई शॉट्स के मुताबिक, इस SUV के फ्रंट में बड़े कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे।
इसमें Thar Roxx से प्रेरित एक नई ग्रिल, रीडिजाइन किए गए LED हेडलैंप्स और बंपर पर सिल्वर इन्सर्ट्स दिए जाएंगे। केबिन के अंदर भी बड़े अपडेट्स मिलेंगे, जिसमें स्कॉर्पियो-एन जैसा स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है।
4. Skoda Octavia RS: भारत में वापसी को तैयार
स्कोडा अपनी परफॉरमेंस सेडान Octavia RS को 17 अक्टूबर 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस पावरफुल सेडान की कीमत लगभग 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। कंपनी इसकी सिर्फ 100 यूनिट्स ही बेचेगी और इसकी ऑनलाइन प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू होगी।
इस कार का डिजाइन बेहद बोल्ड और अग्रेसिव है, जिसमें स्कोडा की सिग्नेचर ग्लॉस ब्लैक ग्रिल और 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। केबिन में रेड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक स्पोर्टी थीम और 13-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन मिलेगा। बोनट के नीचे 2.0-लीटर का पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा।