Hyundai Creta का नया रिकॉर्ड: 2025 में बेचीं 2 लाख से ज्यादा SUV, हर दिन 550 परिवारों ने खरीदी यह कार
Hyundai Creta Annual Sales Report 2025 News: Hyundai Creta ने 2025 में भारतीय ऑटो बाजार में नया इतिहास रच दिया है। एक साल में 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ यह मिड-साइज SUV सेगमेंट की नंबर-1 कार बन गई है।
Hyundai Creta Annual Sales Report 2025: हुंडई क्रेटा ने भारतीय ऑटो मार्केट में साल 2025 के दौरान एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। इस मिड-साइज SUV ने एक ही कैलेंडर साल के अंदर 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। अगर साल के 365 दिनों का हिसाब देखें, तो क्रेटा की औसत सेल रोजाना करीब 550 यूनिट्स रही। यह आंकड़े साफ करते हैं कि बाजार में बहुत सारे नए ऑप्शन आने के बाद भी ग्राहकों का भरोसा आज भी क्रेटा पर सबसे ज्यादा बना हुआ है।
बाजार में क्रेटा की बादशाहत
मिड-साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा आज भी कायम है। इस समय सेगमेंट के कुल मार्केट शेयर में क्रेटा की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत से भी ज्यादा है। साल 2020 से लेकर 2025 तक की कुल सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो यह कार नंबर वन पोजीशन पर बनी हुई है। कंपटीशन बढ़ने के बावजूद हुंडई ने समय-समय पर इस कार में जरूरी बदलाव किए, जिसकी वजह से आज यह रिकॉर्ड आंकड़े सामने आए हैं।
पहली बार कार खरीदने वालों का बढ़ा क्रेज
क्रेटा की इस बड़ी कामयाबी में उन ग्राहकों का बड़ा हाथ है जो अपनी लाइफ की पहली कार खरीद रहे हैं। 2020 में क्रेटा खरीदने वाले केवल 13 प्रतिशत लोग फर्स्ट-टाइम बायर्स थे, लेकिन 2025 में यह संख्या बढ़कर 32 प्रतिशत हो गई है। हुंडई के मुताबिक, पिछले 10 सालों में इस मॉडल की डिमांड साल दर साल करीब 9 प्रतिशत की दर से बढ़ी है, जो इसकी जबरदस्त लोकप्रियता का सबूत है।
ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं प्रीमियम फीचर्स
आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय ग्राहक अब कार के फीचर्स को काफी अहमियत दे रहे हैं। कुल बिकी हुई 2 लाख कारों में से 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा सनरूफ वाले मॉडल्स का रहा। वहीं इंजन की बात करें तो 44 प्रतिशत ग्राहकों ने आज भी डीजल इंजन को पसंद किया है। बाकी की सेल पेट्रोल और नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स के रूप में हुई है। इससे पता चलता है कि लोग अपनी जरूरत और माइलेज के हिसाब से अलग-अलग इंजन चुन रहे हैं।
इंजन पावर और रेंज की डिटेल्स
हुंडई क्रेटा इस समय मार्केट में पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्पों में मिलती है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन का भी भरोसा मिलता है। वहीं जो लोग इलेक्ट्रिक कार चाहते हैं, उनके लिए क्रेटा EV में 42kWh और 51.4kWh के बैटरी पैक दिए गए हैं, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 510 किमी तक की रेंज देते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.73 लाख से 24.55 लाख रुपये के बीच है।
इन कारों से है कड़ा मुकाबला
मार्केट में हुंडई क्रेटा की सीधी टक्कर किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी गाड़ियों से होती है। लेकिन अपनी अच्छी रीसेल वैल्यू और हुंडई के बड़े सर्विस नेटवर्क की वजह से क्रेटा अपने राइवल्स के मुकाबले ज्यादा बिक रही है। 2025 के इन शानदार नतीजों ने साबित कर दिया है कि मिड-साइज SUV सेगमेंट का असली किंग कौन है।