Honda Cars की डिमांड हुई खत्म? फरवरी 2025 में 21% तक लुढ़की बिक्री! जानिए पूरी सेल्स रिपोर्ट

Honda Cars Sales Report February 2025: होंडा कार्स की बिक्री फरवरी 2025 में 21% तक गिर गई। भारत में होंडा कारों की मांग कम हो गई है, जिससे घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में बिक्री घटी है।

Update: 2025-03-03 02:39 GMT
Honda Cars की डिमांड हुई खत्म? फरवरी 2025 में 21% तक लुढ़की बिक्री! जानिए पूरी सेल्स रिपोर्ट
  • whatsapp icon

Honda Cars Sales Report February 2025: क्या होंडा कार्स से लोगों का भरोसा उठ गया है? फरवरी 2025 के बिक्री के आंकड़े तो यही कहानी कह रहे हैं। कंपनी की गाड़ियों की डिमांड में भारी कमी आई है, जिसके चलते बिक्री 21% तक लुढ़क गई है। Honda Cars India Limited (HCIL) ने बताया कि पिछले साल फरवरी 2024 में उन्होंने 13,078 गाड़ियां बेची थीं, लेकिन इस बार ये आंकड़ा घटकर सिर्फ 10,323 यूनिट्स रह गया। ये गिरावट सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिली है। आखिर क्यों भारतीय ग्राहकों का होंडा कार्स से मोह भंग हो रहा है? तो चलिए इस जानकारी को पूरे विस्तार से जानते है।

घरेलू बाजार में ग्राहक हुए दूर

होंडा के लिए सबसे बुरी खबर घरेलू बाजार से आई है। भारतीय ग्राहक अब होंडा कारों में पहले जैसी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। फरवरी 2024 में कंपनी ने देश में 7,142 गाड़ियां बेची थीं, लेकिन इस साल फरवरी 2025 में ये संख्या घटकर 5,616 यूनिट्स पर आ गई। मतलब साफ है, घरेलू बिक्री में 21.37% की भारी गिरावट हुई है। ये दिखाता है कि भारतीय बाजार में होंडा की पकड़ कमजोर हो रही है।

विदेशों में भी नहीं रहा जलवा

सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी होंडा का जादू कम हो गया है। कंपनी के निर्यात में भी 20.70% की गिरावट आई है। फरवरी 2025 में कंपनी ने सिर्फ 4,707 यूनिट्स गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 5,936 यूनिट्स विदेश भेजी गई थीं। ये आंकड़े बताते हैं कि ग्लोबल मार्केट में भी होंडा के लिए राह आसान नहीं है।

लगातार गिरती बिक्री

अगर जनवरी 2025 से तुलना करें, तो फरवरी 2025 में बिक्री में और तेजी से गिरावट आई है। जनवरी 2025 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 7,325 गाड़ियां बेची थीं, लेकिन फरवरी 2025 में ये आंकड़ा 1,709 यूनिट्स कम रहा। यानी हर महीने होंडा की बिक्री घटती जा रही है, जो कंपनी के लिए खतरे की घंटी है। महीने-दर-महीने बिक्री में 23.33% की गिरावट दर्ज की गई है।

क्यों घटी डिमांड?

सवाल ये है कि आखिर होंडा की गाड़ियों की डिमांड क्यों घट रही है? इसके कई कारण हैं:

▪︎SUV का बढ़ता दबदबा: आजकल लोगों को SUV गाड़ियां ज्यादा पसंद आ रही हैं। बाजार में SUV कारों की बाढ़ आ गई है, और होंडा के पास इस सेगमेंट में गिने-चुने मॉडल ही हैं। ग्राहक अब SUV कारों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

▪︎नई गाड़ियों का अभाव: होंडा ने पिछले कुछ समय में कोई धांसू नई गाड़ी लॉन्च नहीं की है। दूसरी कंपनियां लगातार नए और आकर्षक मॉडल बाजार में उतार रही हैं। ऐसे में होंडा की गाड़ियां ग्राहकों को उतनी लुभा नहीं पा रही हैं।

▪︎सेडान पर टिका फोकस: होंडा अभी भी सेडान और कॉम्पैक्ट SUV कारों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। जबकि मार्केट अब मिड-साइज और कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इस सेगमेंट में मुकाबला बहुत तगड़ा है, और होंडा को दूसरी कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है।

होंडा कंपनी का क्या कहना है?

Honda Cars India Limited के मार्केटिंग और सेल्स हेड कुणाल बहल ने फरवरी 2025 की बिक्री पर चिंता जताई है। उन्होंने माना कि ऑटो इंडस्ट्री के लिए अभी माहौल ठीक नहीं है। गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कम हो रहे हैं और पिछले साल के मुकाबले इस साल फरवरी में डिमांड बढ़ाना मुश्किल हो रहा है।

लेकिन, कुणाल बहल ने उम्मीद जताई है कि कंपनी ने जो नए मॉडल उतारे हैं, उनसे कुछ फायदा होगा। उन्होंने ‘ऑल न्यू अमेज़’ और ‘स्पेशल एडिशन ऑफ एलेवेट ब्लैक और सिटी एपेक्स’ का जिक्र करते हुए कहा कि इन गाड़ियों को बाजार से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है और इससे कंपनी को बिक्री को संभालने में मदद मिली है।

कुणाल बहल ने ये भी कहा कि सरकार ने 2026 के बजट में कुछ नए फायदे देने का एलान किया है, जिससे ग्राहकों की डिमांड बढ़ेगी और आने वाले दिनों में हालात बेहतर होंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी को एलिवेट और सिटी मॉडल के एक्सपोर्ट में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

क्या होंडा फिर से पकड़ेगी रफ्तार?

Honda Cars India के लिए फरवरी 2025 की बिक्री निराशाजनक रही है, ये साफ है। कंपनी ने नए प्रोडक्ट लॉन्च करके और मार्केट में दोबारा जोश भरने की कोशिश की है। अब देखना ये है कि सरकार की मदद और कंपनी के नए मॉडल क्या कमाल दिखाते हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में होंडा की बिक्री फिर से बढ़ेगी और कंपनी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करेगी।


Tags:    

Similar News