Hero ने लॉन्च की बच्चों की पहली स्मार्ट Vida K3 इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक, फोन से कंट्रोल होगी स्पीड, हाइट के साथ बढ़ेगा साइज!

Vida Dirt E K3 Electric Bike Launched: Hero के इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida ने भारत में बच्चों के लिए पहली स्मार्ट इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक Vida Dirt.E K3 लॉन्च की है। 500W मोटर, 25 kmph स्पीड, फोन से स्पीड कंट्रोल और एडजस्टेबल सीट हाइट जैसे फीचर्स के साथ यह बाइक 4 से 10 साल के बच्चों के लिए बनाई गई है।

Update: 2025-12-12 17:24 GMT

Image Source: vidaworld.com

Vida Dirt E K3 Electric Bike Launched in India News Hindi: Hero मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida ने इंडियन मार्केट में एक बेहद अनोखा प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने खास तौर पर 4 से 10 साल के बच्चों के लिए 'Vida Dirt.E K3' इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक पेश की है। इस बाइक की दो सबसे बड़ी खासियतें हैं - पहली, पेरेंट्स फोन से इसकी स्पीड कंट्रोल कर सकते हैं और दूसरी, इस बाइक की सीट को बच्चे के हाइट अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। कंपनी ने इसे एक इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है। आइए जानते है इस Vida Dirt.E K3 इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक के सभी फीचर्स और कीमत बारें में।

दमदार मोटर और बैटरी परफॉर्मेंस

Vida Dirt.E K3 में 500W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 25 kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। बाइक में 360Wh का बैटरी पैक है, जो नॉर्मल राइडिंग में 2 से 3 घंटे का रेंज ऑफर करता है। चार्जिंग की बात करें तो इसकी बैटरी को 20% से 80% तक चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है। इससे बच्चे बिना रुके देर तक राइडिंग का मजा ले सकते हैं।

स्मार्ट डिजाइन और एडजस्टेबल हाइट

इस बाइक का डिजाइन ही इसे सबसे खास बनाता है। इसमें एक एडजस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जिससे बाइक की सीट हाइट को तीन लेवल यानि स्मॉल, मीडियम और लार्ज पर सेट किया जा सकता है। 'स्मॉल' सेटिंग पर सीट की ऊंचाई 454mm, 'मीडियम' पर 544mm और 'लार्ज' पर यह 631mm तक चली जाती है। इसका सीधा मतलब है कि एक ही बाइक बच्चे के 4 साल से 10 साल की उम्र तक उसके साथ रहेगी।

टेक और सेफ्टी: पूरा कंट्रोल पेरेंट्स के हाथ में

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Vida ने इसे एक 'स्मार्ट' बाइक बनाया है। पेरेंट्स एक डेडिकेटेड ऐप के जरिए बाइक की सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं - Low, Mid और High। Low मोड में स्पीड 8 kmph, Mid मोड में 17 kmph, और High मोड में 25 kmph पर लॉक हो जाती है। यह फीचर पेरेंट्स को अपने बच्चे की उम्र और स्किल के हिसाब से बाइक की सेफ्टी पर पूरा कंट्रोल देता है।

Vida Dirt.E K3 इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक की कीमत

Vida Dirt.E K3 को 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह स्पेशल प्राइस सिर्फ पहले 300 कस्टमर्स के लिए ही वैलिड है। अपने दमदार लुक, यूनिक फीचर्स और एडवांस सेफ्टी कंट्रोल्स के साथ, यह बाइक इंडियन मार्केट में किड्स इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी है। यह उन पेरेंट्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो अपने बच्चों को एक सेफ और एडवेंचरस राइडिंग एक्सपीरियंस देना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News