Hero मोटोकॉर्प की दिवाली हुई सुपर-डुपर हिट! नवंबर में बेच डालीं 6 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर्स, बिक्री में हुआ 31% का तगड़ा उछाल

Hero MotoCorp Nov 2025 Sales Report: हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने कुल 6 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचकर 31% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की। मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों सेगमेंट में मजबूत बिक्री हुई। साथ ही घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट में भी कंपनी ने शानदार बढ़त हासिल की है।

Update: 2025-12-03 18:27 GMT

Hero MotoCorp Nov 2025 Sales Report News Hindi: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प के लिए बीता नवंबर का महीना शानदार रहा है। कंपनी ने बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज करते हुए सबको चौंका दिया है। हीरो ने पिछले साल के मुकाबले इस साल नवंबर 2025 में अपनी कुल बिक्री में 31% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की है। इस दौरान कंपनी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों सेगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे त्योहारी सीजन का फायदा साफ नजर आ रहा है। चलिए इस शानदार प्रदर्शन की पूरी डिटेल्स जानते हैं।

धमाकेदार बिक्री के आंकड़े

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने नवंबर 2025 में कुल 6,04,490 टू-व्हीलर्स की बिक्री की है। अगर इसकी तुलना पिछले साल इसी महीने से करें, तो नवंबर 2024 में यह आंकड़ा 4,59,805 यूनिट्स का था। यह साल-दर-साल (YoY) आधार पर 31% की एक बड़ी और प्रभावशाली ग्रोथ को दर्शाता है। इन आंकड़ों ने बाजार में हीरो की मजबूत पकड़ को एक बार फिर साबित कर दिया है।

मोटरसाइकिल और स्कूटर्स का जलवा

अगर सेगमेंट-वाइज बिक्री को देखें, तो हीरो की मोटरसाइकिलों की मांग हमेशा की तरह मजबूत बनी हुई है। कंपनी ने नवंबर 2025 में कुल 5,39,128 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले 27% ज्यादा हैं। लेकिन इस बार असली कहानी स्कूटर्स ने लिखी है। स्कूटर सेगमेंट में कंपनी ने सबको हैरान करते हुए 93% का उछाल दर्ज किया है। इस दौरान हीरो ने 65,362 स्कूटर्स बेचे, जो यह दिखाता है कि ग्राहक अब हीरो के स्कूटर्स पर भी जमकर भरोसा जता रहे हैं।

घरेलू बाजार के साथ एक्सपोर्ट में भी शानदार प्रदर्शन

हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा सिर्फ भारतीय बाजार तक ही सीमित नहीं रहा। घरेलू बाजार में कंपनी ने 30% की बढ़ोतरी के साथ 5,70,520 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 4,39,777 यूनिट्स था। वहीं, एक्सपोर्ट यानी विदेशी बाजारों में भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। हीरो ने 70% की जबरदस्त ग्रोथ के साथ 33,970 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं, जो ग्लोबल मार्केट में कंपनी की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है।

कंपनी का भविष्य और बाजार में स्थिति

बिक्री में यह तेजी बताती है कि कंपनी आर्थिक रूप से भी बहुत मजबूत हो रही है। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी का मुनाफा भी 15% से ज्यादा बढ़कर लगभग 1,393 करोड़ रुपये हो गया था। इस साल अब तक हीरो कुल 42.98 लाख गाड़ियां बेच चुकी है। Harley-Davidson और Zero Motorcycles जैसी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप यह भी दिखाती है कि हीरो भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, इस शानदार खबर के बावजूद शेयर बाजार में हीरो के शेयर में हल्की सी गिरावट दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News