Ferrari F76 Digital Hypercar का हुआ खुलासा, सड़क नहीं बल्कि डिजिटल दुनिया के लिए बनी यह कार
Ferrari F76 Digital Hypercar: इटली की लग्जरी कार ब्रांड Ferrari ने अपनी पहली डिजिटल-ओनली हाइपरकार F76 पेश की है। यह एक वर्चुअल NFT कार है, जो सिर्फ डिजिटल दुनिया में मौजूद रहेगी। इसका फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, डुअल कॉकपिट लेआउट और पावर कस्टमाइजेशन इसे बाकी सभी कारों से बिल्कुल अलग बनाते हैं।
Ferrari F76 Digital Hypercar
Ferrari F76 Digital Hypercar News Hindi: इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी (Ferrari) ने ऑटोमोबाइल दुनिया में एक बड़ा सरप्राइज दिया है। कंपनी ने अपनी पहली डिजिटल-ओनली हाइपरकार ‘Ferrari F76’ से पर्दा उठा दिया है। यह कोई ऐसी कार नहीं है जिसे सड़कों पर देखा जा सके, बल्कि यह एक वर्चुअल कॉन्सेप्ट कार है, जिसे खास तौर पर डिजिटल दुनिया के लिए बनाया गया है। यह कार फेरारी की 1949 में हुई पहली रेस जीत की याद में पेश की गई है। आइए जानते हैं इस अनोखी Ferrari F76 डिजिटल कार के बारे में सब कुछ।
Ferrari F76 डिजिटल कॉन्सेप्ट क्या है?
फेरारी F76 सिर्फ एक डिजाइन या एक्सपेरिमेंट नहीं, बल्कि कंपनी का पहला ऑफिशियल डिजिटल एसेट (NFT) है। इसे ‘हाइपरक्लब’ के मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव रूप से तैयार किया गया है। यह क्लब फेरारी के खास कलेक्टर्स और ग्राहकों का प्राइवेट ग्रुप है। इस कार का उद्देश्य ले मैंस (Le Mans) और वर्ल्ड एंड्योरेंस चैंपियनशिप में भाग ले रही 499P टीम को सपोर्ट करना है।
शानदार डिजाइन और जबरदस्त एयरोडायनामिक्स
इस डिजिटल हाइपरकार को फेरारी के स्टाइलिंग सेंटर ने फ्लेवियो मैंज़ोनी (Flavio Manzoni) की देखरेख में डिजाइन किया है। इसका ‘डबल फ्यूजलेज’ डिजाइन हवा के फ्लो को बेहद शानदार तरीके से कंट्रोल करता है। इसकी बॉडी खुद एक विंग की तरह काम करती है, जिससे बेहतरीन ग्राउंड इफेक्ट मिलता है। कार के वर्टिकल फ्लैंक्स मशहूर F80 मॉडल की याद दिलाते हैं। वहीं, फ्रंट में फ्लोटिंग स्प्लिटर और रेट्रैक्टेबल हेडलाइट्स दी गई हैं, जो फेरारी की पुरानी कारों को एक मॉडर्न ट्रिब्यूट देती हैं।
डुअल कॉकपिट और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स
Ferrari F76 का इंटीरियर किसी साइंस-फिक्शन फिल्म जैसा लगता है। इसमें डुअल कॉकपिट लेआउट दिया गया है, यानी ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए अलग-अलग केबिन हैं। सबसे खास बात यह है कि दोनों ओक्यूपैंट्स को ड्राइव-बाय-वायर टेक्नोलॉजी के जरिए कार पर पूरा कंट्रोल मिलता है। दोनों के पास अपना स्टीयरिंग व्हील और पैडल होते हैं। यह फीचर इसे किसी भी दूसरी कार से अलग बनाता है।
इंजन और परफॉरमेंस
इस कार की सबसे दिलचस्प बात इसका पावरट्रेन है। क्योंकि यह एक डिजिटल कार है, इसलिए फेरारी ने इंजन का चुनाव पूरी तरह मालिक के हाथ में छोड़ दिया है। इसका मतलब है कि F76 का मालिक अपनी पसंद के अनुसार फेरारी के किसी भी इंजन को चुन सकता है — चाहे वह V8 हो या पावरफुल V12। यह पर्सनलाइजेशन का बिल्कुल नया लेवल है।
राइवल्स और मुकाबला
Ferrari F76 एक डिजिटल-ओनली कार है, इसलिए इसका कोई सीधा मुकाबला वास्तविक दुनिया की कारों से नहीं है। इसका मुकाबला अब डिजिटल दुनिया के हाई-एंड NFTs और वर्चुअल एसेट्स से होगा। फेरारी ने इस कदम से वर्चुअल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है और दिखा दिया है कि भविष्य में गाड़ियों की दुनिया कितनी डिजिटल और इनोवेटिव होने वाली है।