Ducati की सबसे पावरफुल रोड-लीगल बाइक Panigale V4 R भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
2026 Ducati Panigale V4 R Launched India News: Ducati Panigale V4 R भारत में लॉन्च हो चुकी है, जो कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल रोड-लीगल सुपरबाइक है। 998cc इंजन, 236 bhp तक की पावर, एडवांस एयरोडायनेमिक्स और लिमिटेड नंबर सीरीज के साथ यह बाइक परफॉर्मेंस लवर्स के लिए खास है।
Image Source: www.ducati.com
2026 Ducati Panigale V4 R: डुकाटी ने अपनी सबसे पावरफुल बाइक Panigale V4 R को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक पूरी तरह से रोड-लीगल है, यानी आप इसे सड़कों पर भी चला सकते हैं। खास बात यह है कि साल 2026 की पहली Panigale V4 R की डिलीवरी 1 जनवरी 2026 को चेन्नई में हो चुकी है। अब इसकी बुकिंग देश भर के सभी डुकाटी डीलरशिप पर शुरू हो गई है।
इंजन और जबरदस्त पावर
इस बाइक में 998 cc का डेस्मोसेडिसी स्ट्राडेल R इंजन दिया गया है। यह इंजन 216 bhp की पावर जेनरेट करता है, लेकिन रेसिंग एग्जॉस्ट लगाने पर यह 232.6 bhp तक पहुंच जाती है। अगर इसमें डुकाटी का खास परफॉरमेंस ऑयल इस्तेमाल किया जाए, तो पावर बढ़कर 236.6 bhp हो जाती है। छठे गियर में इसका इंजन 16,500 rpm तक की रफ़्तार पकड़ सकता है, जो इसे ट्रैक पर बेहद तेज बनाता है।
रेसिंग गियरबॉक्स और स्पीड
राइडर की सुरक्षा और सुविधा के लिए इसमें खास रेसिंग गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें न्यूट्रल गियर को पहले गियर के नीचे रखा गया है ताकि तेज ब्रेकिंग के दौरान गलती से न्यूट्रल न लग जाए। यह बाइक 330 kmph की टॉप स्पीड तक जा सकती है, जो इसे दुनिया की सबसे तेज बाइक्स की लिस्ट में शामिल करती है।
एडवांस्ड एयरोडायनेमिक्स और ग्रिप
बाइक में नए कॉर्नर साइडपॉड्स दिए गए हैं जो मुड़ते समय टायर की ग्रिप को बेहतर बनाते हैं। इसके नए और बड़े विंग्स 270 kmph की स्पीड पर पुराने मॉडल के मुकाबले 25% ज्यादा डाउनफोर्स पैदा करते हैं, जिससे बाइक सड़क पर स्थिर रहती है। इसमें 6.9-इंच का TFT डिस्प्ले है जिसमें 'ग्रिप मीटर' दिया गया है, जो राइडर को बताता है कि सड़कों पर टायर की पकड़ कितनी है।
कीमत और खास पहचान
Ducati Panigale V4 R की एक्स-शोरूम कीमत 84.99 लाख रुपये रखी गई है। 84.99 लाख रुपये की कीमत वाली यह बाइक एक 'नंबर सीरीज' है। हर बाइक के स्टीयरिंग प्लेट पर उसका सीरियल नंबर लिखा होगा, जो इसे यूनिक बनाता है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला BMW M 1000 RR जैसी प्रीमियम सुपरबाइक्स से है।