Ducati Hypermotard 698 Mono: डुकाटी की दमदार सिंगल-सिलेंडर इंजन वाली हाइपरमोटार्ड 698 मोनो भारत में लॉन्च, जानें इसकी किमत और खूबियां...

Ducati Hypermotard 698 Mono: डुकाटी ने दमदार इंजन वाली बाइक हाइपरमोटार्ड 698 मोनो को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया की सबसे पावरफुल सिंगल-सिलेंडर इंजन वाली बाइक है। इसकी कीमत 16.5 लाख रुपये रखी गई है। बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और जुलाई अंत तक डिलीवरी शुरू होगी।

Update: 2024-07-10 13:04 GMT

Ducati Hypermotard 698 Mono

Ducati Hypermotard 698 Mono: डुकाटी ने भारत में अपनी दमदार हाइपरमोटार्ड 698 मोनो को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका इंजन है। हाइपरमोटार्ड 698 मोनो दुनिया की सबसे पावरफुल सिंगल-सिलेंडर इंजन वाली बाइक है। इसकी कीमत 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो: दुनिया का सबसे दमदार सिंगल-सिलेंडर इंजन

हाइपरमोटार्ड 698 मोनो में 659cc का लिक्विड-कूल्ड सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन लगा है। यह इंजन 77.5bhp की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इतनी पावर के साथ यह अपने सेगमेंट में सबसे आगे है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है। ग्राहक चाहें तो अतिरिक्त रूप से क्विकशिफ्टर भी लगवा सकते हैं।

डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो: डिजाइन और फीचर्स

हाइपरमोटार्ड 698 मोनो का डिजाइन कंपनी की दूसरी बाइक हाइपरमोटार्ड 950 से मिलता-जुलता है। इसमें एक लंबी बीक के नीचे LED हेडलाइट, स्लिम फ्यूल टैंक और इंटीग्रेटेड साइड और टेल सेक्शन दिया गया है। डुअल एग्जॉस्ट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

बाइक में स्टील ट्रेलिस फ्रेम, एडजस्टेबल मारजोची USD फोर्क और सचंस मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 330mm डिस्क और ब्रेम्बो M4.32 कैलीपर है। वहीं, रियर में 245mm डिस्क दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो हाइपरमोटार्ड 698 मोनो में तीन पावर मोड्स, कॉर्नरिंग ABS, चार राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल मिलता है। इन सभी को 3.8-इंच के LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से कंट्रोल किया जा सकता है।

डुकाटी ने फिलहाल भारत में सिर्फ स्टैंडर्ड मॉडल को लॉन्च किया है। बाद में कंपनी इसका RVE मॉडल भी लाएगी, जिसमें आकर्षक ग्राफिक्स और स्टैंडर्ड क्विकशिफ्टर होगा। हाइपरमोटार्ड 698 मोनो की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी जुलाई के अंत तक शुरू होने वाली है।

Full View

Tags:    

Similar News