दिवाली से पहले महिंद्रा का सरप्राइज ऑफर, कमर्शियल गाड़ियों पर मिल रही है 1.84 लाख रुपये तक की बचत, देखें मॉडल-वाइज फायदे

Mahindra Commercial Vehicles Festive Discounts 2025: महिंद्रा ने दिवाली से पहले कमर्शियल गाड़ियों पर धमाकेदार ऑफर दिया है। जीएसटी कटौती और फेस्टिव डिस्काउंट मिलाकर ग्राहकों को 1.84 लाख रुपये तक की बचत होगी। बोलेरो, मैक्स पिक-अप, वीरो और सुप्रो जैसे मॉडल्स पर यह ऑफर छोटे कारोबारियों और किसानों के लिए सुनहरा मौका है।

Update: 2025-09-23 14:15 GMT

Mahindra Commercial Vehicles Festive Discounts 2025: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस बार त्योहारों से पहले अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने कमर्शियल गाड़ियों पर जीएसटी कटौती और फेस्टिव डिस्काउंट का डबल ऑफर दिया है। इससे खरीदारों को कुल 1.84 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।

त्योहारों में क्यों बढ़ती है गाड़ियों की बिक्री

भारत में नवरात्रि से लेकर दिवाली तक का समय खास माना जाता है। लोग इस दौरान गाड़ी खरीदना शुभ मानते हैं। नौकरीपेशा लोगों को बोनस और किसानों को फसल की आमदनी मिलती है। यही वजह है कि ऑटो कंपनियां इस मौसम में ज्यादा बिक्री करती हैं। महिंद्रा ने इसी मौके को देखते हुए यह ऑफर शुरू किया है।


बोलेरो मॉडल्स पर फायदा

महिंद्रा बोलेरो कैंपर की नई एक्स-शोरूम कीमत 9.70 लाख रुपये है। इस पर 93,000 रुपये की बचत और 35,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ है। यानी कुल 1.28 लाख रुपये तक का फायदा। बोलेरो पिक-अप की नई कीमत 9.05 लाख रुपये है। इसमें 81,000 रुपये की कटौती और 90,000 रुपये का फायदा शामिल है। यानी खरीदारों को कुल 1.71 लाख रुपये तक का लाभ होगा।

मैक्स पिक-अप पर ऑफर

मैक्स पिक-अप एचडी मॉडल की कीमत 9.02 लाख रुपये है। इस पर 94,000 रुपये की बचत और 80,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलकर कुल 1.74 लाख रुपये का फायदा मिलेगा। वहीं मैक्स पिक-अप सिटी मॉडल की कीमत 7.63 लाख रुपये है। इस पर 75,000 रुपये की कटौती और 75,000 रुपये का डिस्काउंट मिलाकर ग्राहकों को 1.50 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा।

वीरो और सुप्रो पर सबसे ज्यादा बचत

महिंद्रा वीरो की नई कीमत 7.34 लाख रुपये है। इसमें 78,000 रुपये की कटौती और 1.05 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ शामिल है। यानी कुल फायदा 1.83 लाख रुपये तक हो जाएगा। वहीं महिंद्रा सुप्रो की नई कीमत 5.71 लाख रुपये है। इसमें 64,000 रुपये की कटौती और 1.20 लाख रुपये का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। इस तरह सुप्रो पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा 1.84 लाख रुपये की बचत होगी।

छोटे कारोबारियों और किसानों के लिए सुनहरा मौका

महिंद्रा का यह ऑफर छोटे कारोबारियों, ट्रांसपोर्टर्स और किसानों के लिए खास है। त्योहारों और फसल की आमदनी वाले सीजन में गाड़ी खरीदना उनके लिए आसान हो जाएगा। कम कीमत और ज्यादा डिस्काउंट से ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा।

कुल मिलाकर महिंद्रा का यह फेस्टिव ऑफर बाकी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा दमदार साबित हो रहा है। इसमें जीएसटी कटौती और फेस्टिव डिस्काउंट दोनों का डबल फायदा मिल रहा है। यही कारण है कि ग्राहकों के लिए इस बार दिवाली की खुशियां पहले ही शुरू हो गई हैं।

Tags:    

Similar News