Creta की बढ़ी टेंशन! नई Venue N Line का धांसू लुक आया सामने, जानें भारत में कब होगी लॉन्च
2025 Hyundai Venue N Line Revealed: Hyundai ने Venue N Line से पर्दा उठा दिया है, जिसे भारत में 4 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह स्पोर्टी SUV नए डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और 1.0L टर्बो इंजन के साथ आती है। इसकी बुकिंग ₹25,000 से शुरू हो चुकी है।
2025 Hyundai Venue N Line India Launch Date News Hindi: Hyundai ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV, Venue के नए और ज्यादा स्पोर्टी N Line वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है, जिसे 4 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह नया मॉडल स्टैंडर्ड वेन्यू के मुकाबले ज्यादा अग्रेसिव डिजाइन, दमदार परफॉरमेंस और कई नए फीचर्स के साथ आता है।
कंपनी ने इसे उन ग्राहकों के लिए पेश किया है जो एक स्टाइलिश और पावरफुल SUV चलाना पसंद करते हैं। खास बात यह है कि लॉन्च से पहले ही इस नई स्पोर्टी SUV की बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक सिर्फ ₹25,000 के टोकन अमाउंट पर इसे अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस नई Venue N Line में क्या कुछ खास है।
एकदम नया और स्पोर्टी एक्सटीरियर
नई Hyundai Venue N Line को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाने के लिए इसके डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। सामने से देखने पर इसकी नई Y-स्लैट डिजाइन वाली ग्रिल, N Line बैजिंग और रेड एक्सेंट वाले बंपर इसे एक अग्रेसिव लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में नए 17-इंच के अलॉय व्हील्स और फेंडर्स पर N Line की बैजिंग दी गई है। पीछे की तरफ, एक नया रूफ स्पॉइलर, टेलगेट पर N Line बैज और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स इसे पूरी तरह से एक स्पोर्टी SUV बनाते हैं।
प्रीमियम फीचर्स और स्पोर्टी इंटीरियर
कार के अंदर कदम रखते ही आपको एक स्पोर्टी और प्रीमियम केबिन का एहसास होगा। इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर रेड स्टिचिंग और रेड एम्बिएंट लाइटिंग इसे और भी आकर्षक बनाती है। कार में Ioniq 5 N जैसी दिखने वाली स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील, N Line लोगो वाली लेदरेट सीटें और मेटल पैडल्स दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच की डुअल स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, लेवल 2 ADAS, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा जैसे टॉप-क्लास फीचर्स मिलते हैं।
दमदार इंजन और परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के लिए नई Venue N Line में 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आएगा। बेहतर ब्रेकिंग और कंट्रोल के लिए इसके चारों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिन पर रेड कैलिपर्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, इसमें नॉर्मल, मड, सैंड और स्नो जैसे ट्रैक्शन मोड भी मिलते हैं, जो हर तरह की सड़क पर बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस देंगे।
लॉन्च, कीमत और मुकाबला
नई Venue N Line को N6 और N10 जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। जैसा कि कंपनी ने बताया है, इसे 4 नवंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसकी कीमतों का ऐलान लॉन्च के समय ही होगा, लेकिन उम्मीद है कि यह स्टैंडर्ड वेन्यू के टॉप-स्पेक वेरिएंट से थोड़ी प्रीमियम होगी।लॉन्च से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Kia Sonet X-Line और Mahindra XUV 3XO के टर्बो वेरिएंट्स से होगा। साथ ही, माना जा रहा है कि इसकी टॉप-एंड कीमत Hyundai Creta के कुछ शुरुआती वेरिएंट्स को टक्कर दे सकती है, जिससे यह परफॉर्मेंस और फीचर्स चाहने वाले उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाती है जो साइज से ज्यादा स्टाइल को महत्व देते हैं।