Car Warranty Tips: इन 5 गलतियों से खत्म हो जाएगी आपकी कार की वारंटी! एक छोटी लापरवाही पड़ेगी भारी

Car Warranty Mistakes: यदि आपकी गाड़ी अब भी कंपनी की वारंटी अवधि में शामिल है, तो किसी भी तकनीकी खराबी या सर्विसिंग पर खर्च कंपनी द्वारा वहन किया जाता है।

Update: 2025-08-06 16:26 GMT

Car Warranty Mistakes: यदि आपकी गाड़ी अब भी कंपनी की वारंटी अवधि में शामिल है, तो किसी भी तकनीकी खराबी या सर्विसिंग पर खर्च कंपनी द्वारा वहन किया जाता है। लेकिन बहुत से लोग कुछ ऐसी सामान्य भूलें कर बैठते हैं जिनकी वजह से यह वारंटी स्वतः रद्द हो जाती है। खास बात यह है कि अधिकांश कार मालिक इन ग़लतियों को जाने-अनजाने में कर बैठते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसी 5 अहम गलतियां जो आपकी कार की वारंटी पर सीधा असर डालती हैं।

Unauthorized Service Center: गैर-अधिकृत सर्विसिंग से बढ़ता है रिस्क

जब आप अपनी गाड़ी को अधिकृत सर्विस स्टेशन की बजाय किसी लोकल या प्राइवेट गैर-कंपनी सेवा केंद्र पर ले जाते हैं, तो आपकी वारंटी रद्द की जा सकती है। कंपनियां केवल उन्हीं केंद्रों की सेवाओं को मान्यता देती हैं जहां उनके द्वारा प्रशिक्षित कर्मचारी और मानक प्रक्रियाएं मौजूद होती हैं। यदि किसी लोकल मैकेनिक ने कार में कुछ गलत फिटिंग की या घटिया काम किया, तो कंपनी इसकी जिम्मेदारी नहीं उठाएगी।

Duplicate Parts Use: नकली या सस्ते पुर्जों का इस्तेमाल न करें

अगर आप अपनी गाड़ी की मरम्मत के दौरान कंपनी के ओरिजिनल पार्ट्स की जगह लोकल बाजार से सस्ते, नकली या मिलते-जुलते पुर्जे लगवाते हैं, तो यह वारंटी खत्म होने का बड़ा कारण बन सकता है। ऑटो कंपनियां सिर्फ उन्हीं पुर्जों को स्वीकार करती हैं जो उनकी तरफ से प्रमाणित हों। लोकल या थर्ड पार्टी पुर्जों के इस्तेमाल से न केवल गाड़ी की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है, बल्कि वारंटी पर भी सीधा प्रभाव होता है।

Wrong Oil/Fluid Use: गलत ग्रेड का ऑयल या फ्लूइड नुकसानदायक

अगर आप सर्विसिंग के समय गलत ग्रेड का इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लूइड या अन्य जरूरी लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी गाड़ी को नुकसान हो सकता है। हर कंपनी अपनी कारों के लिए खास प्रकार के तेल और फ्लूइड की सिफारिश करती है, जो उसकी बनावट और तकनीक के अनुसार उपयुक्त होते हैं। अगर आप अनजान में या पैसे बचाने के लिए अन्य ब्रांड का फ्लूइड इस्तेमाल करते हैं, तो कंपनी उस आधार पर वारंटी खत्म कर सकती है।

Unprofessional Modification: बिना मंजूरी के बदलाव आपकी जिम्मेदारी

बहुत से लोग अपनी गाड़ी को यूनिक लुक देने या परफॉर्मेंस बढ़ाने के चक्कर में उसमें मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं, जैसे सस्पेंशन बदलवाना, नई हेडलाइट्स या इंफोटेनमेंट सिस्टम लगवाना। लेकिन यह सुधार अगर अप्रूव्ड नहीं हैं तो आपकी कार की वारंटी प्रभावित हो सकती है। गैर-प्रोफेशनल बदलाव वारंटी खत्म कर सकते हैं।

Overloading & Racing: लिमिट से ज्यादा दबाव कार को करता है कमजोर

अगर आप अपनी गाड़ी को जरूरत से अधिक लोड करते हैं, या उसे रेसिंग और हाई-स्पीड ड्राइविंग में इस्तेमाल करते हैं, तो यह भी वारंटी समाप्त होने का एक कारण बन सकता है। हर वाहन की एक सीमित कैपेसिटी और परफॉर्मेंस रेंज होती है, जिसे पार करना इंजिन, सस्पेंशन और अन्य तकनीकी हिस्सों पर बुरा असर डालता है। कंपनियां इसे मिसयूज़ मानती हैं और ऐसी स्थिति में वारंटी का फायदा नहीं देतीं।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार की वारंटी पूरी अवधि तक बनी रहे, तो इन पांच बातों का खास ध्यान रखें। कंपनी द्वारा बताई गई सर्विसिंग शर्तों का पालन करें, केवल प्रमाणित पार्ट्स और फ्लूइड्स का ही उपयोग करें, और किसी भी तरह का मॉडिफिकेशन करने से पहले अधिकृत डीलर से सलाह लें। थोड़ी सी सतर्कता आपको हजारों रुपए के खर्च से बचा सकती है।

Tags:    

Similar News