Ather Rizta Electric Scooter: सिर्फ 1681 रुपए की EMI पर घर लाएं Ather का नया Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इसकी पुरी डिटेल्स...

Ather Rizta Electric Scooter On EMI: एथर एनर्जी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'रिज्टा' लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,09,999 रुपए से शुरू होती है और इसे आप सिर्फ 1681 रुपए की EMI पर भी खरीद सकते हैं। रिज्टा में कई लेटेस्ट मॉडर्न फीचर्स और 160 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

Update: 2024-08-24 12:03 GMT

Ather Rizta Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग अब इलेक्ट्रिक विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। ओला, एथर, बजाज जैसी कंपनियां अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं। हाल ही में एथर एनर्जी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 'रिज्टा', लॉन्च किया है। यह स्कूटर ना सिर्फ दिखने में आकर्षक है बल्कि फीचर्स और रेंज के मामले में भी कमाल का है। आइए जानते है इस एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की किमत उसका EMI और फीचर्स के बारें में विस्तार से...

एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत और EMI

एथर रिज्टा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 109,999 रुपए है। कंपनी ने इसे सभी के बजट में फिट करने के लिए आसान मासिक किश्तों (EMI) का विकल्प भी दिया है। ख़ास बात यह है कि कंपनी अपनी वेबसाइट पर जीरो डाउन पेमेंट का विकल्प भी दे रही है। यानी आप बिना कोई रकम दिए इस स्कूटर को घर ला सकते हैं। इस पर आपको 5% की आकर्षक ब्याज दर पर 5 साल के लिए लोन मिल सकता है।

अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर स्कूटर चलाते हैं तो पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले आप हर महीने 2768 रुपए बचा सकते हैं। रिज्टा की मासिक चार्जिंग का खर्च सिर्फ 357 रुपए है जबकि पेट्रोल पर आपको 3125 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

रिज्टा के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 109,999 रुपए है। अगर आप 5.5% ब्याज दर पर 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपकी मासिक किश्त लगभग 2,199 रुपए बनेगी। अगर आप 20% डाउन पेमेंट (21,999 रुपए) करते हैं तो 80% लोन (87,999 रुपए) पर आपकी मासिक किश्त लगभग 1,681 रुपए होगी।

यहाँ एक महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। ऊपर बताई गई ईएमआई की रकम में सिर्फ़ स्कूटर की क़ीमत ही शामिल है। इसमें इंश्योरेंस और RTO जैसे ज़रूरी खर्च शामिल नहीं हैं।

यानी स्कूटर खरीदते समय आपको इन अतिरिक्त खर्चों का पेमेंट अपनी जेब से करना होगा। अगर आप इंश्योरेंस और RTO के लिए भी लोन लेते हैं तो स्कूटर की कुल क़ीमत बढ़ जाएगी और साथ ही आपकी मासिक क़िस्त (EMI) भी बढ़ जाएगी।

एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर: शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एथर रिज्टा में आपको कई मॉडर्न लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे जो इसे एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें रिवर्स मोड दिया गया है जिससे तंग जगहों पर भी स्कूटर को आसानी से निकाला जा सकता है। इसके स्किड कंट्रोल टायर्स सुरक्षा को और भी बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटी थेफ्ट सिस्टम, गूगल मैप नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, और फॉल सेफ्टी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

रेंज की बात करें तो रिज्टा में 2.9 kWh और 3.7 kWh बैटरी पैक के विकल्प मिलते हैं। छोटे बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर 123 किलोमीटर तक चल सकता है जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ यह 160 किलोमीटर तक जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है जो इसे शहर के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है।

एथर रिज्टा 7 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जिससे आप अपने पसंद का रंग चुन सकते हैं। कंपनी बैटरी और स्कूटर पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है जो इसे एक अच्छा विकल्प बनाता है।

Full View

Tags:    

Similar News