BMW X3 xDrive20d M Sport Shadow: धांसू लुक, दमदार परफॉर्मेंस! बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च किया X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन, जानिए खासियतें और कीमत

BMW X3 xDrive20d M Sport Shadow: बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी लोकप्रिय X3 SUV का खास स्पेशल एडिशन X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन लॉन्च किया है। यह गाड़ी 74.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में आती है और इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए कई जगहों पर ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। गाड़ी में दमदार परफॉर्मेंस के लिए 2.0 लीटर का टर्बो-डीजल इंजन लगा है।

Update: 2024-05-17 15:27 GMT

BMW X3 xDrive20d M Sport Shadow Edition: लक्जरी कारों की दुनिया में मशहूर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी पॉपुलर एसयूवी X3 का नया स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को "बीएमडब्ल्यू X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन" एक शानदार डिजाइन के साथ दमदार परफॉर्मेंस वाली एसयूवी नाम दिया गया है।

ये नया मॉडल पहले से मौजूद X3 xDrive20d M स्पोर्ट वेरिएंट पर आधारित है। इसकी कीमत 74.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से 1.4 लाख रुपये ज्यादा है। इस खास गाड़ी में कंपनी ने खास डिजाइन के साथ कई एडवांस फीचर्स भी शामिल किए हैं। तो चलिए जानते हैं इस लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन धांसू गाड़ी की खासियतों के बारे में...

बीएमडब्ल्यू X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन: आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिजाइन

X3 शैडो एडिशन को बाहर से एक स्पोर्टी लुक देने के लिए कई जगहों पर ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें किडनी ग्रिल, विंडो के चारों ओर का फ्रेम, रूफ रेल्स और गाड़ी के पीछे से निकलने वाली एग्ज्हॉस्ट पाइप (टेलपाइप) को ब्लैक कलर दिया गया है। ये गाड़ी दो शानदार रंगों - M कार्बन ब्लैक और M ब्रुकलिन ग्रे में आती है। इस गाड़ी में 19 इंच के अलॉय व्हील्स लगते हैं, जो देखने में काफी स्टाइलिश हैं।

ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार ब्लैक एडिशन पैकेज भी ले सकते हैं। इस पैकेज में पीछे की तरफ लगने वाला स्पॉइलर, दरवाजों के नीचे लगने वाली M साइड स्ट्रिप और M साइड लोगो सभी पार्ट्स काले रंग में मिलते हैं। इसके अलावा कार्बन एडिशन पैकेज भी एक ऑप्शन है, जिसमें गियर लीवर और गाड़ी में चढ़ते वक्त पैर रखने की जगह कार्बन फाइबर की बनी होती है।

बीएमडब्ल्यू X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन: कम्फर्ट के साथ-साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान

अब बात करते हैं गाड़ी के अंदर की। X3 शैडो एडिशन में लेदर वर्नास्का की सीटें दी गई हैं, जो दो रंगों यानी मोचा और ब्लैक में आती हैं। इन दोनों रंगों पर स्पोर्टी लुक देने के लिए M स्टिचिंग भी की गई है।

इस गाड़ी में पहले से मौजूद X3 xDrive20d M स्पोर्ट वाले फीचर्स के अलावा भी कई खास फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें से एक है बीएमडब्ल्यू ड्राइविंग असिस्टेंट फीचर। ये फीचर गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर की काफी मदद करता है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंट के साथ लेन चेंज वार्निंग, रियर क्रॉसिंग ट्रैफिक वार्निंग और रियर कोलिशन प्रिवेंशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये फीचर्स सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त सुरक्षा का ध्यान रखते हैं।

बीएमडब्ल्यू X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन: दमदार परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल इंजन

बीएमडब्ल्यू X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन में 2.0-लीटर का टर्बो-डीजल इंजन लगा है। ये इंजन 188 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गाड़ी की पावर को संभालने के लिए इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Tags:    

Similar News