BMW R 1300 GS: बीएमडब्ल्यू की दमदार बाइक R 1300 GS हुई भारत में हुई लॉन्च, कीमत 20.95 लाख रुपये से शुरू - जानें इसके फीचर्स

BMW R 1300 GS Launched India: बीएमडब्ल्यू की दमदार एडवेंचर बाइक R 1300 GS भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 20.95 लाख रुपये है। ये पिछले मॉडल से ज्यादा पावरफुल इंजन और कई नए फीचर्स के साथ आई है। इसकी खासियत में नया डिजाइन, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और 1300 सीसी का इंजन शामिल हैं। यह पिछले मॉडल से 12 किलो हल्की भी है।

Update: 2024-06-14 16:09 GMT

BMW R 1300 GS

BMW R 1300 GS: जर्मनी की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में अपनी धांसू एडवेंचर बाइक R 1300 GS को लॉन्च कर दिया है। ये पूरी तरह से इम्पोर्ट बाइक है और इसकी शुरुआती कीमत 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। पहली बार सितंबर 2023 में दिखाई गई थी, R 1300 GS दरअसल BMW R 1250 GS की जगह ले रही है, जिसे भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया था।

अब नई वाली R 1300 GS में सबसे खास क्या है? तो सबसे पहली बात तो इसका दमदार इंजन है, जो पहले वाले मॉडल से ज्यादा ताकतवर है। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। तो आइए जानते है भारत में लॉन्च हुई BMW R 1300 GS बाइक के डिज़ाइन, फीचर्स और इंजन के बारें में विस्तार से।

BMW R 1300 GS: दमदार लुक और नया डिजाइन

देखने में R 1300 GS अपने पिछले मॉडल से काफी अलग है। इसे पूरी तरह से नए डिजाइन में तैयार किया गया है। इसके अगले हिस्से में बिल्कुल नया LED हेडलैंप दिया गया है, जिसमें X आकार की LED DRL भी लगी है। कुल मिलाकर ये बाइक पहले वाली से ज्यादा पतली और हल्की दिखती है। इसके साथ ही इसका फ्यूल टैंक भी थोड़ा छोटा रखा गया है।

BMW R 1300 GS: टेक्नोलॉजी से भरपूर फीचर्स

नई R 1300 GS में कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो राइडिंग का मजा दोगुना कर देते हैं। इसमें खासतौर पर मिलता है एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, जो स्पीड को खुद ही मैनेज करता है। इसके अलावा राइड हाइट एडजस्टमेंट वाला BMW का बेहतरीन डायनामिक ईएसए सिस्टम भी दिया गया है। यानी आप चलते हुए भी इस बाइक की सीट की ऊंचाई को कम या ज्यादा कर सकते हैं।

साथ ही इसमें 6.5 इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले भी है, जिसमें आपको राइडिंग से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा इसमें कीलेस इग्निशन, चार राइडिंग मोड्स - रेन, रोड, इको और एंड्यूरो भी मिलते हैं।

BMW R 1300 GS: पावरफुल इंजन और हल्का वजन

जैसा की हमने बताया, R 1300 GS में नया 1300 सीसी का लिक्विड-कूल्ड बॉक्सर-ट्विन इंजन दिया गया है। ये इंजन अपने पिछले वाले मॉडल से 50 सीसी ज्यादा पावरफुल है और ये 7,750 rpm पर 143.5 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 149 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कुल मिलाकर ये पिछले वाले मॉडल से 9 bhp और 6 Nm ज्यादा पावरफुल है।

इसके साथ ही नई R 1300 GS 12 किलोग्राम हल्की भी है, जिसका वजन 237 किलोग्राम है। ये कमी नए स्टील शीट-मेटल फ्रेम की वजह से आई है, जो मजबूत होने के साथ-साथ ज्यादा वजन नहीं बढ़ाता।

तो अगर आप एडवेंचर राइडिंग के शौकीन हैं और एक दमदार बाइक की तलाश में हैं, तो बीएमडब्ल्यू की ये नई R 1300 GS आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News